नई दिल्ली:
किसान आन्दोलन को लेकर सरकार परेशान हो गई और ऐसे में उसे रोकने के लिए अब बड़े हथियार का इस्तेमाल किया जा रहा है. खबर मिली है कि किसानों का आन्दोलन खत्म करने और उनको वहां से भगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन वाली जगह पर टोनी कक्कर के गाने बजाए है. जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा एक के बाद गाने बजाये गए हैं और इसका असर भी हुआ है.
भागते दिखे किसान
अपना सबसे बड़ा हथियार चलाने के बाद पुलिस ने इसकी प्रतिक्रिया भी दी. एक पुलिसकर्मी ने कहा कि “बॉलीवुड लगातार हमारी मदद कर रहा है ऐसे में हमने बॉलीवुड से ही अपना सबसे बड़ा हथियार लाने का प्रयास किया है. एक के बाद हमने प्रदर्शन वाली जगह पर टोनी कक्कर के गाने बजाये हैं. हालाँकि इस तरह का अत्याचार तो किसी पर नहीं करना चाहिए लेकिन हमें मजबूर होकर ये कदम उठाना पड़ा है.
इसका असर ये हुआ है कि किसानों के आन्दोलन में हडकंप मच गया है. हजारों की संख्या में किसान इधर-उधर अपने कानों को बंद किए हुए भागते दिखाई दे रहे थे. कई सारे किसानों ने भागते-भागते अपने कान तक दबा रखे थे ऐसे में हमें देखा कि उनके कानों से लाल रंग की कोई चीज निकल रही है. ज्यादा पता करने पर जानकारी मिली की ये लाल रंग का तरल पदार्थ खून है जोकि महान सिंगर श्रीमान चालीस हजार श्री टोनी जी कक्कर के गाने सुनने से किसानों के कान से निकलने लगा है.
कई सारे किसान पानी मांगते दिखाई दिए और हमसे विनती कर रहे हैं की दस डंडे और मार लो लेकिन ये गाने बंद करवा दो. लेकिन हमारा इरादा है कि लगभग बीस मिनट तक लगातार ये गाने चलने के बाद पूरा का पूरा मैदान खाली हो जाएगा”.
लिरिक्स ने ली अधिक जान
मिली जानकारी के अनुसार गाने की धुन से जयादा गाने के लिरिक्स ने लोगों की जाने ली है. जी हाँ, टोनी के गाने के ऐसे बोल हैं जो लोगों को समझ नहीं आते हैं और ऐसे में लोगों के लिए बड़ा हथियार बनकर सामने आते हैं. कहा जाता है कि कई सारे किसानों ने इन गानों को सुनने की बजाय आत्महत्या करने का विचार भी बना लिया है.
पुलिसकर्मी ने कहा कि “हम क्या बताएं भाईसाब हमारा एक बन्दा भी कल से बेहोश पड़ा है. दरअसल उसे पेन ड्राइव में सारे गाने डाउनलोड करने के लिए बोल दिए थे. अब जाकर बन्दे को होश आने वाला है.
अब आगे सरकार का कहना है कि इस अपार सफलता के बाद चाइना बॉर्डर पर टोनी के गाने चलाये जाएंगे जिससे कब्जे वाली जमीन से चीनी लोग आसानी से भाग जाएँगे. वही सरकार टोनी कक्कर को अपने सबसे बड़े हथियार के रूप में सुरक्षित करने वाली है.