Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

UPSC/PCS/IAS सिविल सर्विस की परीक्षा के इंटरव्यू के सवाल-जवाब Part-5

Information Komal Yadav 14 March 2021
UPSC/PCS/IAS सिविल सर्विस की परीक्षा के इंटरव्यू के सवाल-जवाब Part-5

UPSC/PCS/IAS परीक्षा का इंटरव्यू की चर्चा ज्यादा होती है। इंटरव्यू बोर्ड अलग-अलग मामलों पर कैंडिडेट के विचार जानने की कोशिश करता है। UPSC/PCS/IAS परीक्षा के इंटरव्यू के दौरान बोर्ड ऐसे सवाल भी पूछते है जिसके जवाब का अंदाजा लगाना भी बोहोत मुश्किल हो जाता है। आज हमको आपको ऐसे ही कुछ प्रश्न दिखाएंगे जोकि UPSC/PCS/IAS परीक्षा के इंटरव्यू  में पूछे जाए तो आप उनके उत्तर सरलता से दे सके।

1 प्रश्न – ऐसी कौनसी चीज है लोग सोने से पहले निकल के सोते है ?

उत्तर – जूते चप्पल

2 प्रश्न – ऐसा कौन सा मुख है जो सुबह से लेकर शाम तक आसमान की ओर ही देखता रहता है ?

उत्तर – सूरजमुखी

3 प्रश्न – ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है सो जाने पर गिर जाती है ?

उत्तर – पलकें

4 प्रश्न – ऐसा कौन सा फल है जिसे खाते भी हैं और पीते भी हैं और जलाते भी है?

उत्तर – नारियल

5 प्रश्न – ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद आप इसे न ही खरीद सकते हैं और न ही बेच सकते हैं ?

उत्तर – सब्र का फल

6 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है लेकिन तीसरी बार हमें यह नकली मिलती है और पैसे भी देने पड़ते हैं ?

उत्तर – दाँत

7 प्रश्न – ऐसी कौन सी ड्रेस है जिसे हम पहन नहीं सकते ?

उत्तर – एड्रेस

8 प्रश्न – चार लोगों को गड्ढा खोदने में 8 दिन लगते हैं, तो 8 लोगों को उसी गड्ढे को खोदने में कितना वक़्त लगेगा?

उत्तर – गड्ढा तो पहले से खुदा हुआ है, तो अब खोदने की जरूरत ही नहीं है।

9 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो गोल है लेकिन गेंद नहीं है, काँच है लेकिन आइना नहीं है, रौशनी देता है लेकिन सूरज नहीं है ?

उत्तर – बल्ब

10 प्रश्न – वह क्या है जिसे अगर सीधा कर दिया जाए तो वह पानी पिलाती है और अगर उसे उल्टा कर दिया जाए तो वह दीन कहलाती है ?

उत्तर – नदी

11 प्रश्न – ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी पूँछ पर पैसा होता है ?

उत्तर – मोर

12 प्रश्न – ऐसा कौन सा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं ?

उत्तर – अनार

13 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश में चाहें जितनी भीगे, वह कभी गीली नहीं हो सकती है ?

उत्तर – पानी

14 प्रश्न – वह क्या है जिसकी आँखों में अगर अंगुली डालो तो वह अपना मुँह खोल देती है ?

उत्तर – कैंची

14 प्रश्न – ऐसा कौन सा महीना है जिसमें लोग सबसे कम सोते हैं ?

उत्तर – फ़रवरी

15 प्रश्न – वह कौन है जिसके पास चार अंगुलियाँ और एक अंगूठा है लेकिन अगर उसकी किसी भी अंगुली या अंगूठे को काट दिया जाए तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है ?

उत्तर – दस्ताना

16 प्रश्न – वह क्या है जिसके पास एक आँख है फिर भी वह देख नहीं सकती है?

उत्तर – सुई

17 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसका आकार तो है लेकिन भार कुछ भी नहीं है?

उत्तर – अक्षर

18 प्रश्न – वह कौन सी चीज है जो हमेशा दौड़ती ही है, कभी चलती नहीं ?

उत्तर – इंजन

19 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती ?

उत्तर – दूध

20 प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता ?

उत्तर – गुब्बारा

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student