UPSC-IAS-PCS Interview Exam सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स (Candidate) को UPSC-IAS-PCS Interview Exam के लिए बुलाया जाता है। तब जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है Personality Test और IQ Level । आइए आपको बताते हैं UPSC-IAS-PCS Interview Exam में पूछे गए सिर घुमा देने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब।
1 सवाल – एक लड़का 30 फिट ऊंची सीढ़ी से गिर जाता है, फिर भी उसे कुछ भी नहीं होता है कैसे?
जवाब – सीढ़ी 30 फिट ऊंची थी, लेकिन वो उसके पहली सीढ़ी से गिरता है
2 सवाल – गोल है पर गेंद नहींं, पूंछ है पर जानवर नहीं, बच्चे उसकी पूंछ को पकड़कर खलते-हंसते और हैं खिलखिलाते।
जवाब – गुब्बारा
3 सवाल – नहा कर शरीर पोंछने के बाद भी वह क्या है, जो गिला रह जाता है ?
जवाब – तौलिया
4 सवाल – 3 मुर्गी 3 दिन में 3 अंडे देती हैं तो 300 मुर्गी 3 दिन में कितने अंडे देंगी?
जवाब – 300 क्योंकि एक मुर्गी एक दिन में केवल एक ही अंडा देती हैं
5 सवाल – 2 बेटे और 2 बाप सर्कस देखने गए, उनके पास केवल 3 टिकट थे, फिर भी सबने सर्कस देखी कैसे?
जवाब – वो 3 ही थे दादा, पिता और बेटा
6 सवाल – ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?
जवाब – किताब
7 सवाल – एक पेड़ पर पाँच पंछी बैठे थे, दो ने उड़ने का फैसला किया, बताओ कितने बचे?
जवाब – पांच क्योंकि दो पंछी ने उड़ने का फैसला किया है उड़े नहीं है
8 सवाल – वो क्या चीज है जिसे अँधा भी देख सकता हैं ?
जवाब – सपना
9 सवाल – मेरे पास 6 अंडे हैं, मैंने 2 को तोड़ा, मैंने 2 अंडो को तला और 2 को खाया, अब मेरे पास कितने अंडे बचे?
जवाब – 4 क्योंकि मेने केवल 2 ही अंडे तोड़े उन्हें पकाया और फिर खाया
10 सवाल – ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते ?
जवाब – केले का पेड़
11 सवाल – एक नीम के पेड़ के नीचे तीन आदमी बैठे थे अँधा, बेहरा और लंगड़ा और ऊपर से आम गिरा तो बातो वो कौन लेगा ?
जवाब – नीम के पेड़ से आम कैसे गिरेगा
12 सवाल – कौवा आसमान में उड़ता है मगर कहाँ रहता है ?
जवाब – पानी में मगर पानी में ही रहता है
13 सवाल – ऐसी कौन सी जगह है जहाँ अगर 100 लोग जाते हैं तो 101 लोग वापस आते हैं?
जवाब – बारात
14 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना किसी भी लड़के की शादी नहीं हो सकती ?
जवाब – दूल्हा – दुल्हन
15 सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाते हैं लेकिन उसे हम देख नहीं सकते हैं ?
जवाब – कसम
16 सवाल – ऐसी कौन सी माँ है जो खुद तो काली है लेकिन उसके बच्चे नीले रंग के होते हैं ?
जवाब – रेलगाड़ी
17 सवाल – ऐसी कौन सी फिश है जो पानी में तैर नहीं सकती ?
जवाब – सेल्फिश
18 सवाल – ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे ताला और चाबी दोनों आते हैं?
जवाब – लौकी
19 सवाल – ऐसी क्या है, जो बीस चीजो को एक एक करके काट देता है फिर उससे किसी को भी कोई नुकसान नहीं होता है?
जवाब – नेलकटर
20 सवाल – ऐसा क्या है जो पढने लिखने दोनों के काम आता है लेकिन वह ने तो पेन है और न कागज है?
जवाब – चश्मा