Pets हमारे सुख-दुख के साथी होते हैं। इनके साथ हमारी ज़िंदगी और हसीं हो जाती है। फिर चाहे वो गुस्सा कर रहे हों या फिर घर में बाहर की चीज़ें लेकर आ रहे हैं।
Pets (पालतू जानवर) हमारे सुख-दुख के साथी होते हैं। इनके साथ हमारी ज़िंदगी और हसीं हो जाती है। फिर चाहे Pets आप पर गुस्सा कर रहे हों या फिर घर में बाहर की चीज़ें लेकर आ रहे हैं। अपने Pets की ऐसी ही हरकतों को कुछ लोगों ने शूट करके दूसरों के साथ शेयर करते है।
1 स्कूल चले हम
2 आज तो बड़ी गर्मी है भाई
3 मुझे भी साइक्लिंग करना है
4 स्टॉबेर्री खाने का तो बड़ा मन है पर क्या करे हाथ में ही नहीं आ रही
5 घर में कोई तो है पर दिख क्यों नहीं रहा है ?
7 अपने आप को मुगले आजम हमको अनारकली समझ लियो हो क्या कितना नचा रहे हो ?
8 हमसे पढ़ाई नहीं होती
9 आज तो बहुत ठण्ड है यार
10 आज थोड़ा योग हो जाये
11 बाहर कितनी बारिश है यार
12 मुझे ये चाहिए यार
13 ये सीढिया खत्म ही नहीं हो रही है
14 आज तो में ओलंपिक्स में गोल्ड मैडल लाके ही रहूंगी
15 चलो सैर करके आते है