Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

प्रेम पत्र लेकर इवांका के पीछे-पीछे अमेरिका पंहुचा छपरा का युवक, हुआ गिरफ्तार

डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका के चर्चे हर जगह होते रहते हैं. ऐसे में एक युवक उनका पीछा करते-करते अमेरिका तक पहुच गया और वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया
Troll Ambresh Dwivedi 3 March 2020

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(मोदी जी ने जो बोला था वही पढ़े) अभी कुछ दिन पहले अपने दो दिवसीय दौरे पर हमारे देश का पैसा खर्च करवाने आए थे. इस खर्चे में उनका पूरा परिवार शामिल था. उनकी बेटी इवांका के चर्चे हर जगह होते रहते हैं. ऐसे में एक युवक उनका पीछा करते-करते अमेरिका तक पहुच गया और वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. खबर मिली है कि ट्रम्प ने खुद मोदी जी को फोन करके शिकायत की है कि मोदी जी अपने लड़को को संभाल लो.

ये कहा ट्रम्प ने– दरअसल वाइट हाउस में सेंधमारी कर घुसते एक शख्स दिखा. अमेरिकी पुलिस ने पकड़कर नाम पता पूछा तो नहीं बता रहा था. फिर दस मिनट बाद बोला अभी गुटखा खाएं हैं ना इसीलिए कुछ कह नहीं पा रहे हैं, अब बोलेंगे. उसने कहा की ऊ हम इवाका मैडम से मिलने आएं हैं. उसकी तलाशी लेने पर एक प्रेम पत्र बरामद हुआ जिसमे घटिया वाली शायरी लिखी थी. उसमे लिखा था “डिब्बे में डिब्बा, डिब्बे में फूल, हमारी क्रश बीयूटिफूल”. ये पढ़कर अमेरिकी लोगों को समझ नहीं आया तो बोले की चल इवांका के पिताजी से शिकायत करते हैं. इसके बाद बात ट्रम्प तक पहुची तो वो समझ गए की क्या लिखा है क्योकि वो हिंदी सीखकर गए हैं, देखा ना आपने कि किस तरह उन्हें स्वामी विवेकानंद जी का नाम लिया. तो ट्रम्प ने कहा “तुमाई इत्ती हिम्मत की हमे लड़की को छेड़ोगे”. इतना कहकर मोदी जो को फोन लगाया और कहा- “जब से हमारा इंडिया जाने का एलान हुआ है तब से देख रहे हैं कि हमाई लड़की को लेकर उलटी सीधी बातें हो रही हैं. हम नहीं बोले की सब ठीक हो जाएगा लेकिन तुमाए लड़के माने नहीं. अब ये एक लेटर लेकर आ गया यार हमाए कमरे तक पहुच गया”. इतना सुनकर मोदी ने कहा कि “ए भाई ट्रम्प, ए सुनो छोड़ो हो गया क्या मतलब” इसके बाद युवक को छोड़ा गया और वो वापिस भारत लौटा.

यही देखकर शेयर की थी तस्वीरें- आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया में इवांका को लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक अपनी तस्वीरे लगाकर कह रहे हैं कि हमने इन्हें ताजमहल घुमाया. इसके बाद इवांका का रिप्लाई भी आया. वो रिप्लाई इसी घटना के बाद आया था जब वो युवक वहां पहुचा था.

तो भाई समझे, प्यार के लिए क्या अमेरिका, क्या भारत.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.