TaazaTadka

‘आप’ की तरफ से बीजेपी को हराने के लिए प्रयागराज सीट से किन्नर उम्मीदवार, कहा- रचेंगे इतिहास

उत्तर प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल और हाल ही में नाम बदलने की वजह से काफी चर्चा में रहने वाली लोकसभा सीट इलाहाबाद जो कि अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने अपना बड़ा दांव खेला है। आम आदमी पार्टी ने किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को अफना उम्मीदवार बना दिया है। इस बात का ऐलान पार्टी के बड़े नेता और राज्यसभा के सांसद सजंय सिंह ने किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि प्रयागराज के लिए जनता छठवें चरण में यानी की 12 मई को मतदान का इस्तेमाल करेगी। इसके लिए 16 अप्रैल को नामांकन की अधिसूचना जारी होगी।

 

आपको बता दें कि प्रयागराज सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती रही है। ऐसे में इस सीट पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहती है। इससे पहले इलाहाबाद से लाल बहादुर शास्त्री, वीपी सिंह, मुरली मनोहर जोशी, जनेश्वर मिश्र जैसे दिग्गजों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं और यहां से सांसद रहे हैं। फिलहाल इलाहाबाद सीट से बीजेपी के ही श्यामाचरण गुप्ता सांसद हैं। हालांकि उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी को छोड़ दिया है और अब वो समाजवादी पार्टी में चले गए हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें बांदा से अपना उम्मीदवार चुना है।

आपको बता दें कि किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां को आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिस किन्नर समाज की हर राजनीतिक पार्टी ने उपेक्षा की है। हम उनके साथ खड़े हैं। मोदी सरकार तो एक बिल भी लाई थी, जिसमें वो किन्नरों को भिखारी केटेगरी में रखना चाहती थी। लेकिन अब किन्नर समाज की भवानी मां इलाहाबाद लोकसभा सीट से लड़ाई जीतेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि ने भी अपनी बात रखी और कहा कि मैं किसी को हराने नहीं आई हूं, मैं जीतने आई हूं, हमारा मुद्दा बेरोजगारी, नोटबंदी और जो वादे किए गए थे, वो सब हैं।