TaazaTadka

अफगानिस्तान के ये बड़े नेता आज जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी करने को मजबूर है

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से लोग इतने दर गए है की वो मरने तक को मजबूर है। इस कब्जे से न केवल आमजनता लेकिन नेताओं में भी दहशत फ़ैल गयी है। कई नेता काबुल छोड़कर दूसरे देश में भाग रहे हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के पूर्व आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह सादत (Syed Ahmed Shah Sadat) भी जर्मनी (Germany) में जाकर रहने को मजबूर हो गए। सादत ने वहां जाने और रहने का तो प्रबंध कर लिया लेकिन पैसो को तंगी ने उन्हें एक ऐसे काम को करने पर मजबूर कर दिया जिसके बारे में आज तक कोई नेता सोच भी नहीं सकता। दरअसल उन्हें यहां गुजर बसर करने के लिए पिज्जा डिलीवरी करने पर मजबूर होना पड़ा है।

दरअसल, अफगान सरकार में संचार मंत्री रहे सैयद अहमद शाह सादत ने तालिबानी कब्जे के बाद ही अफगानिस्तान छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो अभी जर्मनी में हैं और उनकी तस्वीरें भी सामने आयी हैं। एक न्यूज ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उसमें आप देख सकते हैं कि अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री अहमद शाह जर्मनी में पिज्जा डिलीवर कर रहे हैं। वे अपना गुजरा करने के लिए साइकिल पर पिज्जा डिलीवरी करने को मजबूर हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सईद लेपजिग शहर (Leipzig city) में साइकिल से पिज्जा डिलीवरी करने का काम कर रहे हैं। हालांकि,यह भी कहा जा रहा है कि सईद ने तालिबानी कब्जे से पहले वर्ष 2020 में ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।  

बता दें कि राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग गए हैं। वह यूएई में हैं,और ये बात की खुद यूएई की तरफ से पुष्टि की गई थी और कहा गया था कि दी गई है।