अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से माहौल काफी गरम हो गया है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें अफगानी लोगों को काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport) पर भागते हुए देखा जा रहा है।हालाँकि ये सभी तालिबान के डर से किसी भी तरह अपने देश से निकलने की कोशिश कर रहे है । अभी हाल ही मे ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अमेरिका के मिलिट्री प्लेन (American military airplane) से एक व्यक्ति को नीचे गिरते हुए देखा गया।
अमेरिका के मिलिट्री प्लेन से गिरने वाला लड़का केवल 17 साल का था। इस लड़के का नाम अभी तक पता नहीं चला है। ये लड़का अपने 16 साल के भाई के साथ काबुल एयरपोर्ट भाग गया था। अमेरिकी मिलिट्री प्लेन से गिरने वाले लड़के का शव परिवार वालों को मिल चुका है। किसी न्यूज के साथ बातचीत में इस लड़के के परिवार के एक व्यक्ति ने कहा कि वो किसी को बिना बताए भाग गया था।
उन्होंने ये भी कहा कि वो अपनी पर्सनल आईडी घर से ले गया और वो एयरपोर्ट के लिए निकल गया था। वो तालिबान के राज में नहीं रहना चाहता था। अमेरिकी मिलिट्री प्लेन C-17 एयरक्राफ्ट जब काबुल एयरपोर्ट से निकल रहा था तो इस प्लेन में जबरदस्त भीड़-भाड़ देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्लेन से गिरकर तीन लोग मारे गए हैं।
ये लड़का और उसके छोटे भाई के छह भाई-बहन और हैं और ये दोनों सबसे बड़े थे। अफगानिस्तान के युवा लड़को ने भले ही 1996 से 2001 के बीच तालिबान का राज ना देखा हो लेकिन उन्हें इस कट्टरपंथ संगठन के कारनामों पता है,और अफगान की युवा पीढ़ी इस आजादी को छिनते हुए देखना नहीं चाहती है।
इस लड़के के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि उसे कपड़े पहनने का, बॉक्सिंग करने का और सोशल मीडिया यूज करने का काफी सुख था। बाकी लोगों की तरह ही वो भी डरा हुआ था। हर कोई भागने की कोशिश कर रहा है। सभी लोग एयरपोर्ट की तरफ भागे थे क्योंकि सब सुरक्षा, रोजगार और आजादी जैसे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं। तालिबान का अफगानिस्तान पे हुकूमत करने का ये डर अफगानिस्तानी अवाम का जीना मुश्किल कर रहा है ।