Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

रविशंकर प्रसाद के बयान के बाद इन लोगों के मन में लड्डू फूटने लगे हैं

देश के कानून मंत्री ने मंदी के कटाक्ष में एक शानदार आकड़ा पेश किया है. हालाँकि ये उनका विभाग नहीं था लेकिन कह दी फिर भी. फिल्म अधिक कमा रही है मतलब मंदी नहीं है.
Troll Ambresh Dwivedi 15 October 2019

नई दिल्ली: देश में मंदी चल रही है ऐसा चिल्लाने वालों के लिए बुरी खबर है. क्योकि देश के कानून मंत्री ने मंदी के कटाक्ष में एक शानदार आकड़ा पेश किया है. हालाँकि ये उनका विभाग नहीं था लेकिन कह दी फिर भी. फिल्म अधिक कमा रही है मतलब मंदी नहीं है. अब भाईसाब ये सुनकर कुछ लोगों के मन में लड्डू फूटने लगे हैं और कुछ हैरान हो गए. देखिये कौन हैं वो-

  • करण जौहर

सबसे खुश ये आदमी होगा. बॉलीवुड कलाकारों के बच्चों को लांच करने का टेंडर तो इनके पास था ही लेकिन अब एक और पद मिलने वाला है. खबर की ऐसे में करण जौहर को लगने लगा है कि वो वित्त मंत्री बन सकते हैं. सोचिए ना कितना क्लासी वित्त मंत्री होगा हमारा. जब फिल्मों के कमाने से ही देश की हालत सुधर रही है तो भाईसाब हम तो सबसे अधिक कमा के दे रहे हैं. हाँ वो अलग बात है कि स्टूडेंट ऑफ़ दा इयर बनाई लेकिन कोई ना. जौहर के मन में ये ख्याल आने लगा है और लड्डू फूटने लगे हैं.

  • साजिद खान के मजे हो गए

economy के बारे में ravishnkar prasad का statement सुनने के बाद साजिद खान के मन में ख़ुशी कि लहर है. सुनने में आया है कि साजिद खान फिर से हमशक्ल फिल्म रिलीज करने वाले हैं. यार फिल्म सौ दो जो भी कमाए कम से कम देश की इकॉनमी सुधारने में काम तो आएगी. लेकिन उस फिल्म को देखने के बाद लोगों का जो मानसिक संतुलन बिगड़ेगा उसके बारे में कौन जिम्मेदारी लेगा भाइओ-भेनों.

  • फिर तो अक्षय कुमार सबसे पहले आएँगे

रविशंकर प्रसाद के इस बयान को सुनते ही अक्षय कुमार उनके पास आ गए. बोले प्रभु ऐसा आकड़ा सुना नहीं आजतक लेकिन अगर ऐसा है तो सबसे अधिक फायदा हमें होना चाहिए. सालभर में आठ दस फिल्म रिलीज करता हूँ और लोगों के जेब से पैसे निकालता हूँ. इसके अलावा समय निकालकर आपकी बड़ाई करने का काम भी मेरे ही जिम्मे ही है. ऐसे में कोई पद मिल जाता तो बड़ी कृपा होती. लेकिन अक्षय की दाल नहीं गली क्योकि उन्होंने जब पीछे देखा तो करण जौहर पहले से वहीँ बैठा था.

  • साहब के पड़ोसी परेशान हैं

वैसे भले ही रविशंकर प्रसाद ने ये कहा है कि फिल्मों से इकॉनमी बढ़ी है. और इससे कुछ लोगों के मन में ख़ुशी की लहर है लेकिन बहुत सारे लोग परेशान हो गए हैं. खबर है की मंत्री जी के पड़ोसी तंग हो गए हैं. उनका कहना है कि हमारा लड़का घर में “रिन्किया के पापा” देख रहा था लेकिन मंत्री जी जबरन कान पकड़कर उसे सिनेमाहाल छोड़कर आए. अब बताइए ऐसा थोड़े ही होता है.

  • इसके साथ सीतारमण ने नया जोक सोच लिया

जिस तरह से कानून मंत्री ने वित्त विभाग का बचाव किया है वो तो सही है. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अब खुद को सेफ नहीं समझ रही हैं. दरअसल अभी तक जोक मारने का विभाग उनके पास था लेकिन अब प्रसाद भी उसमे हिस्सेदारी चाहते हैं. ऐसा थोड़ी ना होता है जी बताइए. मान लिया की आपने एक बार मिलेनियल वाला मार दिया लेकिन इसके अलावा और भी मौके मिलने चहिये. इसीलिए अन वित्त मंत्री रोजाना नए जोक्स की तैयारी में हैं. कहते हैं कि उन्होंने कोई नया जोक सोच भी लिया है और जल्द ही उसे मार्केट में लांच किया जाना है. इंतजार है मित्रों….

यार फिल्म कमाएं या नहीं. लेकिन मजा तो आ गया ज्ञान देखकर. रविशंकर प्रसाद के पास कॉमेडी का इतना अच्छा टैलेंट है ये देखकर वैसे कॉमेडियन भी परेशान हैं कि एक और बन्दा आ गया जॉब छीनने बताओ.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.