TaazaTadka

अहमदाबाद में हिलती है झूलता मीनार, एक बार जरूर देखने जाएं

गुजरात के अहमदाबाद के सकर बाजार में स्थित है एक झूलती मीनार। ये बेहद पेचीदा आर्किटेक्चर है। इन मीनारों की खासियत है कि अगर मीनारों में से एक को हिलाया जाता है, तो दूसरी मीनार कुछ सेकंड के अंदर खुद हिलने लगती है। आज तक ये रहस्य अनसुलझा है, इस पर पर्यटकों से लेकर वैज्ञानिकों तक सभी सोचने पर मजबूर है। इसी अद्भुत घटना के कारण इसका नाम झूलता मीनार रखा हुआ है। आपको बता दें कि 500 साल पुराना ये पहले सिदी बशीर मस्जिद का एक हिस्सा होता था जिसे बाद में एक गुजराती सल्तनत युद्ध के दौरान अलग कर दिया गया था।

झूलता मीनार का इतिहास

झूलता मीनार के निर्माण के पीछे कई कहानियां हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मशहूर कहानी सुल्तान अहमद शाह की है। इस कहानी की माने तो इसका निर्माण सुल्तान अहमद शाह के एक गुलाम सिदी बशीर द्वारा किया गया था और यहीं से मस्जिद का नाम पड़ा था। ऐसा माना जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण 1452 तक पूरा हो गया था, बाद में 1753 में मराठों और गुजरात सल्तनत के खानों के बीच युद्ध के दौरान नष्ट हो गया।

झूलता मीनार की वास्तुकला

अहमदाबाद में स्थित झूलता मीनार भारत की सबसे आश्चर्यचकित कर देने वाली संरचनाओं में से एक है जो मध्ययुग भारत की वास्तूकला का प्रदर्शन करती है। ये राजपुताना प्रभावों के साथ गोथिक मुस्लिम तरीके से निर्मित हैं। ये मीनार 34 मीटर लंबी है और इसमें तीन मंजिला हैं। उनमें पत्थर से बनी अच्छी तरह से संतुलित बालकनियां शामिल हैं। इन बालकनियों का एकमात्र उद्देश्य मीनार की सीमा बनाना है। मीनार को ऐसे इरादे से बनाया गया था कि मस्जिद के ऊपरी मेहराब पर थोड़ी मात्रा में बल लगाने से हर मीनार एक साथ हिलने डुलने लगेगी। इसलिए ये माना जाता है कि मीनारों का निर्माण प्राकृतिक आपदा के वक्त किसी भी तरह की क्षति से बचने के मुख्य उद्देश्य से किया गया था।

झूलता मीनार का रहस्य

झूलता मीनार का रहस्य काफी दिलचस्प है जिसके बारे में सुनकर आप भी शौक हो जायेंगे। ये मीनार काफी घटनाओं से जुड़ी है जिसकी वजह से काफी मशहूर हो गई है। इन मीनारों के बारे में कहा जाता है कि अगर इनमे से एक मीनार हिलती है तो कुछ सेकंड बाद दूसरी मीनार अपने आप ही हिलने लगती है। इन मीनारों के हिलने का कारण खोजने की कोशिश की गयी जिसमें पता चला की इन मीनारों के निर्माण में लचीले पत्थरों का प्रयोग किया था जिससे ये मीनारें अनजाने में ही झूलने वाली बन गयीं थी।

झूलता मीनार के आसपास घूमने की जगहें

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ अहमदाबाद में घूमने जा रहे हैं, तो झूलता मीनार घूमने के अलावा भी आप कई जगहों को देख सकते हैं। जैसे –

झूलता मीनार जाने का सही समय

झूलता मीनार तो आप साल के किसी भी मौसम और महीने में जा सकते हैं। लेकिन अगर आप अहमदाबाद भी घूमना चाहते हैं, तो आप गर्मियों के मौसम में यहां आने से बचे। आप सितंबर से मार्च के महीनों में यहां आकर बेहतर तरीके से एंजॉय कर सकते हैं।