Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

अमेठी में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका, राहुल के खिलाफ लड़ेंगे सोनिया के करीबी

Politics Tadka Taranjeet 28 March 2019
amethi-congress-rahul-gandhi-mohammad-harun-rashid-sonia-70-years-support

साल 2019 लोकसभा चुनाव के जरिए सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस को उसी के सबसे बड़े गढ़ अमेठी में एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी को झटका देने वाले हाजी राशिद पीढ़ियों से कांग्रेस के विश्वासपात्र और सोनिया गांधी के काफी करीबी नेता माने जाते रहे हैं।

जी हां, राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय से वो कांग्रेस परिवार के काफी करीबी रहे है। आपको बता दें कि मोहम्मद सुलतान के बेटे हाजी मोहम्मद हारून राशिद ने अमेठी सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जिससे पूरी कांग्रेस पार्टी को चौंका दिया है।

आपको बता दें कि हारून के पिता सुलतान अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों में से एक रहे हैं।

राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले हारून कांग्रेस पर अमेठी में विकास नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। राशिद ने कहा कि कांग्रेस क्या कहती है और क्या करती है, इसमें बहुत बड़ा अंतर है। अमेठी से बेहतर इसके लिए और कहां का उदाहरण दिया जा सकता है। अमेठी आज जिस तरह से पिछड़ा हुआ है, उसे कोई भी यहां आकर ये सच्चाई समझ सकता है कि यहां पर जमीन पर कुछ भी काम नहीं किया गया है। मैं अमेठी के बेहतर भविष्य के लिए अब राहुल गांधी के खिलाफ यहां से चुनाव लड़ूंगा।

’70 साल दिया कांग्रेस का साथ, अब और नहीं’

हारून के पिता मोहम्मद सुलतान कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। राशिद कहते हैं कि साल 1910 में जन्मे मेरे पिता जब बहुत युवा थे तभी से वो कांग्रेस से जुड़ गए थे। हमने 70 से अधिक सालों तक कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है लेकिन अब हमें अहसास हो रहा है कि पार्टी यहां पर विकास ही नहीं करना चाहती है।

70 साल तक हमने बहुत कुछ गंवा दिया है, अगर हम अब भी नहीं जागे तो फिर हम अपनी तकदीर और अमेठी की तस्वीर नहीं बदल पाएंगे।

जब ये पूछा गया कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ने का उन्होंने मन बनाया है। हारून ने कहा कि मैं विकल्पों का मूल्यांकन कर रहा हूं। हालांकि वहां ऐसी खबरे हैं कि राशिद को समाजवादी पार्टी के कुछ नेता वहां पर समर्थन दे रहे हैं।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.