Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

अरुण जेटली ने कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए राहुल को बोला फेल स्टूडेंट

Politics Tadka Durga Prasad 11 February 2019
arun-jaitely-rahul-gandhi-failed-student-troll-election-2019

अभी -अभी अमेरिका से इलाज करा के वापस लौट रहे अरुण जेटली ने राहुल गाँधी और कांग्रेस  पर विभिन्न मुद्दों पर जोरदार हमला किया है।अपने ट्वीट्स के जरिए रविवार को उन्हीने राफेल घोटालो, जीएसटी,सर्जिकल स्ट्राइक और गोहत्या के मुद्दे पर राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर अपना भड़ास निकाला। जेटली ने अपनी बातो को कहते हुए ही उन्होंने इशारो ही इशारो में राहुल को वो फेल स्टूडेंट बताया, जो हमेशा नरेंद्र मोदी जैसे टॉपर से चिढ़ता है।

राफेल मुद्दा –

जेटली ने कुछ इस तरह कहा कि कांग्रेस पिछली कुछ महीनो से फर्जी आंदोलन चलाकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जेटली ने यह भी कहा कि ‘झूट ज्यादा दिन टिकता नहीं, फिर भी विपक्षी एक के बाद एक झूट बोलते जा रहे है ‘ |

राफेल का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि यह डील भारत को मुकाबला करने की छमता को बड़ा रही है और साथ ही इससे कोष के करोड़ो रुपये भी बचाये गए, लेकिन इसे झूट साबित करने के लिए विरोधियो ने आधा -अधूरा पत्र (रक्षा मंत्रालय का लेटर ) दिखाया। और इस प्रकार उनलोगो की विश्वनीयता खत्म हो जाती है, क्योकि वो भूल गए की सत्य की हमेशा जीत होती है।

जेटली यही पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि ‘राफेल पर राहुल गाँधी के दो बयान को सुनकर लगता है कि जैसे वो पीएम  से अपनी कोई निजी दुश्मनी निकल रहे हो। जैसे कोई एक फेल स्टूडेंट, टॉपर स्टूडेंट से जलता हो।’

सर्जिकल स्ट्राइक –

इसके बाद जेटली  कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए गए सवालों का जिक्र करते हुए जेटली ने लिखा, ‘सरकार और बीजेपी हमेशा सेना के साथ खड़ी है। जबकि इसी विपक्ष ने हमेशा ही सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और  बाद में उसे एक रूटीन कार्रवाई तक  बताया जो पहले भी हुई थी।  आगे उन्होंने बताया कि इन लोगो ने तो  आर्मी चीफ तक  को सड़क का गुंडा तक कह डाल था।’

फिर उन्होंने आगे लिखा कि जीएसटी पर फैलाया गया इन लोगो  का झूट भी ज्यादा देर नहीं टिक पाया। क्योंकि कुछ समय बाद यह व्यापारियो के अनुकूल  होता गया। आज यह इसकी मदद से टैक्स में कटौती हुई, और छोटे उधमियों को इससे बाहर रखकर इससे फायदा पहुंचाया गया।

Durga Prasad

Durga Prasad

Marketing Manager | Blogger