TaazaTadka

सिर्फ एक वोटर के लिए पूरा दिन पैदल चलकर यहां पहुंचते हैं चुनाव अधिकारी

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है, ताकि हर एक मतदाता अपना वोट दे सके। ऐसे में चुनाव आयोग दुर्गम स्थानों पर भी वोटिंग की व्यवस्था कर रहा है, जहां पर पहुंच पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। चाहे वहां मतदाताओं की संख्या कम ही क्यों ना हो। ऐसा ही हाल अरुणाचल प्रदेश में एक जगह का भी है, जहां पर पोलिंग सेंटर पर सिर्फ एक मतदाता वोट देती हैं और वहां तक पहुंचना काफी मुश्किल है।

दरअसल ये पोलिंग स्टेशन अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले में है, जो कि भारत-चीन बॉर्डर के पास पड़ता है। खास बात तो ये है कि ये जगह इतने दुर्गम स्थान में हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए चुनाव आयोग की टीम को करीब एक दिन तक पैदल चलना पड़ता हैं। वहीं यहां पर वोट डालने वाले मतदाता की संख्या एक ही है।

चुनाव आयोग की टीम एक वोटर के लिए इस जगह पर पूरा पोलिंग स्टेशन तैयार करती हैं। उनका मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को बीहड़ और दुर्गम रास्तों पर पूरा एक दिन पैदल चलना पड़ता है। दरअसल अनजॉ जिले के मालोगम गांव में एक महिला रहती हैं, जिनका नाम है सोकेला तयांग, ये ही वो महिला हैं, जिनके लिए आयोग की पूरी टीम वहां पर पोलिंग स्टेशन को तैयार कर रही है। ये महिला अपने परिवार के साथ रह रही हैं।

आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि इस जगह पर सिर्फ एक ही परिवार रहता है, यहां कई परिवार हैं। हालांकि उनका पोलिंग स्टेशन दूसरा है। इससे पहले इस पोलिंग स्टेशन पर 2 मतदाता थे, जिसमें उनके उनके पति का नाम भी शामिल था। अब उनके पति जेनेलम तयांग का नाम दूसरे स्टेशन में आता है। वहीं एक वोटर के लिए पूरे दिन पोलिंग स्टेशन पर अधिकारी रहते हैं और मतदाता का इंतजार भी करते हैं। आपको बता दें कि इस बार पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में मतदान होगा। जिसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई है।