मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज के समय अपने कैरियर के सफल पायदान पर है लेकिन इसी बीच उनके सामने बहुत बड़ी मुश्किल आ गई हैं| बधाई हो और अन्धाधुन जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने वाले सुपरस्टार को अब कोर्ट चक्कर काटने होंगे| दरअसल एक लेखक ने उनके ऊपर कहानी चुराने का आरोप लगाया है और इसका मुकदमा भी दर्ज हो गया है|
ये है मामला–
दरअसल आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म का नाम है “बाला” जिसमे वो गंजेपन के ऊपर मजेदार कॉमेडी बना रहे हैं| एक शख्स जो कम उम्र में गंजा हो जाता है उसे कौन कौन सी परेशानी झेलनी पड़ती है| अब जैसे ही ये बात सामने आई तो निर्देशक सुधीर मिश्रा के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे कमल कान्त चड्ढा ने केस कर दिया और कहा की आयुष्मान और उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने मेरी कहानी चुराई है|
कमल कान्त चड्ढा ने क्या कहा
उनका कहना है की जब फिल्म बरेली की बर्फी बनी थी उस समय मैं आयुष्मान से मिला था और उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया था| आयुष्मान ने इसे लेकर हाँ कहा था और बोला की मैं ये फिल्म करूंगा| इसके बाद मैं आयुष्मान से मिलने गया लेकिन वो नहीं मिले और मैं स्क्रिप्ट उनके यहाँ छोड़कर वापिस आ गया| बाद में जब आयुष्मान से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने और उनकी टीम ने फोन उठाना बंद कर दिया और कुछ दिन बाद जवाब आया की वो ये फिल्म नहीं करने वाले है| लेकिन अचानक ही सेम कांसेप्ट को लेकर वो फिल्म बना रहे हैं| कमलकांत ने कहा की ये कहानी मेरी जिन्दगी में घटी है और मैं समय से पहले गंजा हो गया था जिससे मुझे इसकी समस्याएं पता है| अब कमलकांत ने आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोडूसर दिनेश विजय पर कहानी चुराने का आरोप लगाया है| इसका मुकदमा भी बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज हो गया है|
जाहिर है की आयुषमान अब मुश्किलों में है और इससे उनका कैरियर भी गिर सकता है क्योकि ऐसे अभिनेता के साथ कोई काम नहीं करना चाहता है जिसके ऊपर कोई केस हो|