TaazaTadka

बाबा रामदेव ने लांच किया “मोदी पसीना फेसवाश”, भक्तों में ख़ुशी की लहर

नई दिल्ली: बाबा रामदेव को तो जानते ही होंगे आप. वही जो मौका मिलते ही कपड़ा और नूडल्स लांच कर देते हैं. अब बाबा को एक और मौका मिला और उन्होने फिर से कर दिया है लांच. इस बार लांच का सीधा संबंध पीएम मोदी से है. मोदीजी ने कहा कि “मेरी चमक का राज मेरा पसीना है तो भक्तों ने उसके लिए खोजबीन शुरू की”. भक्तों की इस समस्या का समाधान करते हुए बाबाजी ने “मोदी पसीना फेसवाश” लांच कर दिया है.

उठाया मौके का फायदा- मोदी जी ने जैसे ही कहा की मेरी चमक का राज मेरे शरीर से निकलने वाला पसीना है. अपना पसीना मैं चहेरे पर लगा लेता हूँ और उससे ही चेहरा चमकता है.(हसिएगा बाद में पहले आगे पढ़ लीजिए). बस ये सुनने के साथ ही सभी भक्त हर एक दुकान में जाकर मोदी जी के पसीने वाला फेसवाश मांगने लगे लेकिन उन्हें मिला नहीं. ये बात बाबा तक पहुची तो उन्होंने मौके का फायदा उठाया और लांच कर दिया मोदी पसीना फेसवाश. ऐसा सुनकर सभी भक्तों में ख़ुशी की लहर है लेकिन अब एक समस्या और खड़ी हो गई है.

क्या है समस्या- दरअसल फेसवाश की मांग बहुत है और मोदी जी के शरीर से उतना पसीना नहीं निकलता है. मतलब डिमांड अधिक है और सप्लाई कम है. हालाँकि बाबा ने कहा है कि हम पूर्ण रूप से पर्याप्त मात्रा में पसीना हासिल कर लेंगे. लेकिन एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी जी के इतना पसीना निकलता ही नहीं. लेकिन जितना फेसवाश मार्केट में आया है वो खूब बिकने लगा है.

नक्कालों से सावधान- बाबा ने इसके साथ-साथ एक घोषणा भी करवाई है और कहा है की नक्कालों से सावधान रहें. मोदी जी के पसीने के साथ केवल हमारा अधिकारिक करार हुआ है. किसी और कंपनी के लोग अगर इस नाम से उत्पाद बेंचते हैं तो वो नकल कर रहे हैं और उनसे आप सावधान रहें.

बाबा के इस कदम से देशभर के पतंजलि स्टोर्स में भारी भीड़ लगे हुई है और हर कोई फेसवाश खरीदने की होड़ में दौड़ रहा है.