Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

जानिए किन-किन दिग्गजों ने और क्यों उठाए भारत रत्न पर सवाल ?

Politics Tadka Nikita Tomar 30 January 2019
bharat-ratna-controversy-questions-ramdev-owaisi-hockey-negative-politics-ls-election-2019

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, भूपेन हजारिया और नानाजी देशमुख को भारत रत्न दिए जाने के बाद लगातार भारत रत्न पर नेताओं की टिप्पणियां आ रही है… हर कोई इस बात पर सवाल उठा रहा है…

लगातार भारत रत्न पर उठ रहे सवालों से प्रतीत होता है जैसे ये कोई खिलौना है जो किसी को भी दिया जा सकता है…और दिया जाना चाहिए…

रामदेव ने उठाया संतों को भारत रत्न देने का मुद्दा

बाबा रामदेव का कहना है कि 70 सालों में अभी तक एक भी सन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया गया…यहां तक की बाबा रामदेव ने सरकार से आग्रह भी किया कि अगली बार से कम से कम किसी सन्यासी को भी भारत रत्न दिया जाए…

ओवैसी ने भारत रत्न के नाम पर कैसे की भड़काने की कोशिश?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जितने भारत रत्न दिए गए उनमें से कितने दलित, आदिवासी, गरीब, उच्चवर्ग, ब्राह्मण और मुसलमान शामिल है…यानि कि अब ओवैसी यहां ब्राह्मण और उच्च जाति वालों की भी बात कर रहे हैं…ओवैसी ने ये भी कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न दिल से नहीं बल्कि मजबूरी में दिया गया था…

 शिवसेना प्रमुख ने की सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग

शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक वीर सावरकर को मोदी युग में नजरअंदाज किया गया…और दिग्गज कलाकार भूपेन हजारिया को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न आगामी लोकसभा को ध्यान में रखकर दिया गया…जबकि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना कब से वीर सावरकर के लिए इस सर्वोच्च सम्मान की मांग कर रही है…बता दें कि शिवसेना ने प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देने का समर्थन भी किया था…लेकिन अब सावरकर को सम्मान न मिलने पर शिवसेना बीजेपी की खुले में निंदा करने से नहीं चूक रही…

सिध्दारमैया और मल्लिकार्जुन ने की शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न देने की मांग

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिध्दारमैया ने कर्नाटक में तुमकुरू स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी को भारत देने की मांग की…जिनका की बीते दिनों 111 साल की आयु में निधन हो था…

तमिलनाडु सीएम ने की जयललिता और अन्नादुरई  के लिए “भारत रत्न” की मांग

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भारत रत्न के लिए पीएम को एक बार फिर पत्र लिखकर प्रदेश की पूर्व सीएम जयललिता और सीएन अन्नादुरई को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का एक बार फिर अनुरोध किया है…बता दें कि पलानीस्वामी इस बारे में 2016 में भी इसकी मांग कर चुके हैं…

खेल मंत्रालय ने भी पीएमओ को लिखा पत्र

दरअसल पिछले काफी लंबे समय से भारतीय हॉकी के कप्तान ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग चल रही थी…लेकिन इस बार भी उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया…जिसके चलते केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने पीएमओ को पत्र लिखकर दिग्गज ध्यानचंद को सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” देने की मांग की है…ध्यानचंद हॉकी के जादूगर माने जाते हैं…उन्होंने अपने खेल जीवन में 1000 से भी ज्यादा गोल किए हैं…

आजम खान ने कसा तंज

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने तंज कसा है…और कहा है कि आरएसएस की दावत स्वीकार करने के कारण मुखर्जी को ये सम्मान दिया गया है….

जुबिन गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज

यहां तक की असम के गायक जुबिन गर्ग की “भारत रत्न”  सम्मान के विरुद्ध टिप्पणी करने को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई…

बता दें कि इस बार “भारत रत्न” सम्मान को लेकर कई तरह के सवाल उठे…और साफ है कि लोकसभा चुनाव के कारण इस तरह के सवालों का जमावड़ा ज्यादा रहा…यहां सवाल ये उठता है कि देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पर राजनीति क्यों हो रही है? इससे न केवल इस सम्मान की गरिमा कम हो रही है बल्कि विश्व के सामने ये धारणा भी बन रही है कि हम “भारत रत्न” भी आम राय से नहीं चुन सकते…

Nikita Tomar

Nikita Tomar

Journalist | Content Writer