Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

2020 में भी बिगबॉस सीजन 13 का जादू उतरता नहीं और बिगबॉस सीजन14 का चढ़ता नहीं

आज तक बिगबॉस सीजन 13 का जादू लोगो के दिलों में  बरकरार है जहाँ सीजन 14 अपना जादू बिखेरने में नाकामयाब रहा है।
Entertainment Komal Yadav 10 December 2020
2020 में भी बिगबॉस सीजन 13 का जादू उतरता नहीं और बिगबॉस 14 का चड़ता नहीं

बिगबॉस सीजन 13 देश का सबसे लोकप्रिय रियालिटी शो था। इस शो को दर्शक जितना प्यार दे रहे थे उतना प्यार शायद ही किसी शो को आज से पहले दिया गया है। बिग बॉस का यह सीजन बाकी सारे सीजन से ज्यादा टीआरपी लाया था।

शहनाज गिल इस शो की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंटेस्टेंट रही थी। शहनाज गिल को पंजाबी कैटरीना कैफ के नाम जाना जाता था। शहनाज गिल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। शहनाज घर की सबसे इंटरटेनिंग सदस्या रही थी। हालाँकि इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला को भी लोगो ने बहुत पसंद किया था। सिद्धार्थ और शहनाज का रिस्ता आज तक समझ नहीं आता। शहनाज और सिद्धार्थ आज भी ट्रेंडिंग में है।

बिगबॉस सीजन 13 के सभी कंटेस्टेंट ने दर्शको के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। बिगबॉस सीजन 13 में सभी दर्शको को दिलचस्पी थीऔर इस शो ने काफी टीआरपी बटोरी थी। बिगबॉस सीजन 13 के मुकाबले बिगबॉस का कोई भी सीजन नहीं था। सीजन १३ में आपने शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बिच की केमस्ट्री तो देखि ही होगी। हालाँकि बिगबॉस १३ में एक ही नहीं बल्कि दो जोड़ियां सुर्खियों में थी सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल और असीम रिआज़-हिमांशी खुराना।

सिद्धार्थ और शहनाज का नोक जोक वाला प्यार

आसिम रियाज मजबूत कंटेस्टेंट रहे थे लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर ये नहीं कहा जा सकता कि वह ये जीत डिजर्व नहीं करते थे। क्योंकि शो की शुरुआत से लेकर अंत तक अगर आप देखेंगे तो सिद्धार्थ शुक्ला को काफी पसंद किया जाता था चाहे सिद्धार्थ शुक्ला की शहनाज की प्यार वाली नोक जोक या फिर आरती सिंह से दोस्ती , चाहे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की कॉमेडी या लड़ाई हो।

सिद्धार्थ शुक्ला की फैन फॉलोविंग

सिद्धार्थ शुक्ला को लगातार 8 हफ्तों तक दर्शको ने 50 % से भी ज्यादा वोट दिए थे और सिद्धार्थ ने गौतम गुलाटी का रिकॉर्ड तोडा था। बिगबॉस १३ के सभी कंटेस्टेंट रियल थेउन सभी ने शो में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी।

बिगबॉस 14 में फेक कंटेस्टेंट

बिगबॉस 14 में दर्शको को ज्यादा रूचि नहीं है। बिगबॉस `14 के कंटेस्टेंट भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है। इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। दर्शक इस बार इस सीजन को बहुत काम देखना पसंद कर रहे है। क्योंकि इस सीजन में कुछ भी आपको रियल नहीं दिखेगा । इस सीजन के जितने भी कंटेस्टेंट है सभी ने पहले के सीजन से कुछ न कुछ कॉपी किये है कोई रियालिटी नहीं दिखा रहा है।सीजन 14 के सभी कंटेस्टेंट को अगर कॉपी कैट बोलै जाये तो वो गलत नहीं होगा क्योंकि कुछ भी रियल नहीं है।

कॉपी कैट ट्रैंड इन बिगबॉस सीजन १४

ऐजाज़ खान को ही देख लीजिये ये बिगबॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के नक़्शे कदम पर चल रहे है या कह दीजिये कि चलने की कोशिश कर रहे है ,जबकि निक्की तम्बोली ने पंजाब की कटरीना कैफ यानि कि शहनाज गिल को कॉपी करने की कोशिश की है।ऐसा नहीं है कि केवल इन ही दोनों ने कॉपी कैट बनाने की कोशिश की बल्कि पुरे घर ने किसी न किसी की कॉपी की है।बिगबॉस 14 कंटेस्टेंट काफी फेक है।

अरे भाई इन लोगो को ये नहीं पता कि बैगबॉस कोई मामूली शो नहीं है। इस शो को करोडो लोग पसंद करते है लेकिन ये लोग इस शो  की रिपोटेसन को ख़राब करने में लगे हुए है। अब इन्हे कौन समझाए की ये कोई देखा देखी वाला शो नहीं है कि आप किसी की भी स्टेटर्जी कॉपी करके शो जीत जायेंगे। भाई यहाँ थोड़ा दिमाग लगाना होता है कुछ नहीं खेलना होता है।लेकिन दिमाग तो किसी को लगाना ही नहीं .

बिगबॉस सीजन 14 का खराब प्रदर्शन

बिगबॉस 14 के कोई टास्क में दर्शको को मजा नहीं आया। हालही में बिगबॉस 14 में एक टास्क हुआ था जिसमे कंटेस्टेंटस को अपने डीपेस्ट-डार्केस्ट सीक्रेट का खुलाशा दर्शको के सामने करना था। लेकिन इस बार के कंटेस्टेंट ये भी नहीं जानते की वो लोग जो बोल रहे है उसका दर्शको पे क्या असर पड़ेगा। हालाँकि इस एपिसोड के बाद से दर्शको का आक्रोश बढ़ गया है।

बिगबॉस सीजन 14 के एक कंटेस्टेंट को ये नहीं है कि मुझे शो जितना इनके दिमाग में ये है कि मुझे इसे हराना है। फिर चाहे जो हो जाये साम-दाम दंड-भेद कुछ भी बस सामने वाले को low दिखाना है। बस इसी के चलते इस बार के सीजन दर्शको को मजा नहीं आ रहा है।वैसे देखा जाए तो आज तक बिगबॉस सीजन 13 का जादू लोगो के दिलों में  बरकरार है जहाँ सीजन 14 अपना जादू बिखेरने में नाकामयाब रहा है।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student