TaazaTadka

बिहार चुनाव प्रचार में चुनकर कोरोना मारेगी सरकार, चपटा हो जाएगा गोल कोरोना

नई दिल्ली

कोरोना,कोरोना,कोरना…जिधर देखो यही नाम. सब कह रहे हैं कि इसका कोई इलाज नहीं है लेकिन अब इसका इलाज मिल चुका है. दरअसल बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सरकार ने इसे निपटने का फैसला कर लिया है. कोरोना को इतना कचरा जाएगा कि इसका गोल आकर चपटा हो जाएगा. इन तरीको से कोरोना को निपटाया जाएगा-

पिलाई जाएगी कच्ची शराब

चुनाव की बात हो और शराब का जिक्र ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. खासकर बिहार चुनाव में तो प्रसाद की तरह शराब का सेवन किया जाता है. सरकार का प्लान है कि चुनाव प्रचार के दौरान बांटी जाने वाली अंधाधुंध शराब पार्टी में कोरोना को भी शामिल किया जाएगा. इस दौरान उसे जमकर कच्ची शराब पिलाई जाएगी. इतनी शराब पिलाई जाएगी की कोरोना की मौत होना तय है. ये सरकार का सबसे बड़ा प्लान है. इसके बाद संगति लड़िका सब उसकी लाश को ऐसे ठिकाने लगायेंगे जैसे अमेरिका ने लादेन की लाश को ठिकाने लगाया था.

भीड़ में कुचला जाएगा

शराब पिलाने के बाद भी अगर कोरोना गलती से बच गया तो हमारी स्वघोषित जिम्मेदार सरकारों के पास कोरोना को मारने का एक और तरीका है. सरकार ने प्लान बनाया है कि संक्रमण को नजरंदाज करते हुए गाँधी मैदान में ऐतिहासिक रैली बुलाई जाएगी इसके बाद वहां भगदड़ मचवाई जाएगी और भीड़ से कुचलवाकर कोरोना को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. वो अलग बात है की इतनी बड़ी भीड़ में बहुत सारे लोगों को कोरोना हो जाएगा लेकिन मारा भी तो जाएगा. दिमाग से सोचिए…

सुनाएँगे तेजू यादव का भाषण

बिहार के पूर्व उप स्वास्थ्य मंत्री माननीय तेजू जाधव जी की चर्चा हर जगह होती है. जब बड़ी संख्या के वोटर उनका भाषण सुनकर वहां से भागने लगते हैं तो ये कोरोना क्या चीज है. सरकार ने यही प्लान बनाया है की तेजप्रताप यादव का भाषण लूप में कोरोना में कोरोना को सुनाया जाएगा और उसकी मौत करवा दी जाएगी. इसके बाद तेजू यादव से ही शंख बजवाया जाएगा. भगवन ऐसी मौत किसी को ना दे…राम, राम,राम

इन तीन मुख्य प्लान्स के अलावा सरकार के पास एक बड़ा प्लान है. खबर है कि कोरोना को नितीश कुमार की सीएम बने रहने की टेक्निक बताई जाएगी. ऐसी धोखेबाजी और कलात्मक धोखाधड़ी सुनकर खुद कोरोना के होश उड़ जाएँगे और वो मौत के मुंह में समा जाएगा.

तो अब बताइए इतना सब सुनने और करने के बाद कोरोना का नामो निशान कहीं बचेगा, नहीं ना. तो फिर मारिये लम्बा हंसी का ठहाका और शेयर करिए इस आर्टिकल को सांय से….