बिहार में महागठबंधन में जहां पर अभी भी सीटों के बंटवारे पर तकरार जारी है तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता में बैठी एनडीए ने राज्य में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी, इस बात की घोषणा की है। इसमें बीजेपी ने अपने दो बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह की सीटें सहयोगियों को दे दी हैं। आपको बता दें कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं रामविलास पासवान की एलजेपी को 6 सीटें दी गई हैं।
किसको कौन सी सीट
जनता दल यूनाइटेड: कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, काराकाट, गया, जहानाबाद, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा, वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर।
भारतीय जनता पार्टी: पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, महाराजगंज, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, शिवहर, बक्सर, सासाराम और औरंगाबाद।
लोक जनशक्ति पार्टी: वैशाली, समस्तीपुर, हाजीपुर, खगड़िया, जमुई और नवादा।
जेडीयू को मिली भागलपुर सीट
इस लिस्ट में कुछ सीटों को लेकर हैरानी हुई है। इसमें पहला नाम आता है भागलपुर सीट का। ये सीट पहले बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन के पास थी। लेकिन अब ये जेडीयू के खाते में चली गई है। वहीं बीजेपी ने नवादा सीट एलजेपी को दे दी है। इस सीट से फिलहाल बीजेपी के गिरिराज सिंह सांसद हैं।
कैसा है एनडीए गठबंधन?
बिहार की 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ रामविलास पासवान की एलजेपी का गठबंधन है। कागज पर गठबंधन बहुत मजबूत दिखता है। दिल्ली में मोदी, बिहार में नीतीश का चेहरा अलग अडवांटेज देता है, तो वहीं रामविलास पासवान की मौजूदगी इसका सामाजिक विस्तार करती है। साल 2004 के बाद के तमाम चुनाव को देखें तो तीनों को मिलाकर 45 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं। मोदी की लोकप्रियता बिहार में अभी भी कायम है। राज्य में जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन जमीन पर कई चुनौतियां भी हैं। सामाजिक समीकरण के हिसाब से लगभग एक दर्जन सीटें ऐसी हैं जहां पर एनडीए को मुस्लिम-यादव समीकरण में सेंध लगाना होगा तभी जीत मिलेगी।
आपको बता दें कि बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव होने हैं। इसमें 4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी।