Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बिरयानी के लिए आपस में भिड़ गए कांग्रेसी समर्थक, 9 लोग हुए गिरफ्तार

Politics Tadka Taranjeet 7 April 2019
biryani-fight-congress-supporter-9-arrested-uttar-pradesh-nasimuddin-siddiqui

आम चुनाव में अब बहुत ही कम वक्त बाकी है, ऐसे में मतदान से पहले जनता को खुश करने के लिए नेता और राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कई तरह के तरीकों से नेता जनता को अपने पाले में लेते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा हुआ बिरयानी का, ये देश के सबसे बड़े राजनीतिक राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है। बिजनौर में जनता को खुश करने की कवायद में एक बहुत ही मजेदार वाक्या हुआ।

कांग्रेसी नेता ने करवाया इंतजाम

इस सीट से कांग्रेस की तरफ से नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनावी मैदान में है। उन्होंने अपने समर्थकों के बीच में बिरयानी बंटवाने का इंतजाम करवाया। उनके इंतजाम के तहत बिरयानी बंटी भी, लेकिन कहीं बिरयानी खत्म ना हो जाएं और समर्थकों को खाने के लिए ना मिले इसलिए पहले खाने की होड़ में वो लोग आपस में ही भिड़ गए। इतना ही नहीं समर्थकों की इस भिड़ंत में कई लोग घायल भी हो गए है।

अधिकारियों ने बताया कि चुनावी सभा खत्म होने के बाद दोपहर के खाने के लिए सभी को बिरयानी परोसी जानी थी, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों में सबसे पहले बिरयानी खाने की होड़ इतनी बढ़ गई कि वो जल्द ही झड़प में बदल गई। आलम ये हो गया कि घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचना पड़ा और हिंसक भीड़ को तितर-बितर किया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

क्षेत्र अधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और आचार संहिता के उल्लंघन में जमील और उनके बेटे नईम अहमद के अलावा 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इस घटना के संबंध में अभी तक 9 लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है। उन्होंने कहा कि अब गांव कि सुरक्षा को पहले से ज्यादा बढ़ा दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि बिना मंजूरी के बी एक चुनावी सभा में बिरयानी परोसी गई और इसके तहत पुलिस में मामला दर्ज कराना पड़ा है। काकरौली थाना क्षेत्र के टडहेड़ा गांव में शनिवार को पूर्व विधायक मौलाना जमील के घर पर चुनावी सभा का आयोजन किया गया था।

आपको बता दें कि जमील हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। जमील ने पिछले हफ्ते ही बसपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। वो साल 2012 में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। बिजनौर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.