Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

भाजपा को बड़ा झटका : एक साथ 37 सदस्यों ने दिया भाजपा से इस्तीफा

Politics Tadka Sandeep 11 April 2019
bjp-37-leaders-resign-bhajpa-left-party-loksabha-election-2019

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के लिए ये बुरी खबर पूर्वोत्तर से आ रही है. नागालैंड और त्रिपुरा में भाजपा के 37 सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पूर्वोत्तर भारत के इस इलाके में हुई इस राजनीतिक उठापटक से बवाल मच गया है. भाजपा से बागी हुए ये सारे सदस्य कांग्रेस का हिस्सा बन सकते हैं.

भाजपा देश की नहीं एक धर्म की पार्टी

इस्तीफा देने वाले इन सभी सदस्यों ने एकस्वर में कहा कि भाजपा पूरे देश और हर धर्म की नहीं बल्कि एक धर्म की पार्टी है. भाजपा देश भर में हिंदू कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रही है. इन सभी भाजपा सदस्यों ने नागालैंड से कांग्रेस प्रत्याशी केएल चिशी का समर्थन करने का निर्णय ले लिया है. भाजपा में इस टूट का प्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव पर देखने को मिल सकता है.

त्रिपुरा में भी टूट

वहीं त्रिपुरा में कांग्रेस ने एक बार फिर से अपने पांव पसारने शुरु कर दिए है. भाजपा के सहयोगी संगठन इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनंत देवबर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अनंत देवबर्मा ही वो शख्स थें जिन्होंने इस गठबंधन की रुप रेखा तय की थी और सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज वाम मोरचे को सत्ता से उखाड़ फेंका था.

कोई असर नहीं पड़ेगा

पार्टी में हुई इस भगदड़ पर नागालैंड भाजपा के अध्यक्ष इमना अलॉन्ग ने कहा कि ये सभी लोग कांग्रेस प्रत्याशी के जिले जुन्हेबोटो से आते हैं और उन्हीं की वजह से इन लोगों ने दल बदला है. लोकसभा चुनाव परिणामों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. मालूम हो कि पूर्वोत्तर में लोकसभा की कुल 25 सीटे हैं. पिछली बार भाजपा को इनमें से 08 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें से अकेले असम से 07 और अरुणाचल प्रदेश से एक सीट हासिल हुई थी. भाजपा इस बार यहां से 20 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाकर चल रही है लेकिन नागरिकता संशोधन विधेयक उसकी राह में रोड़ा बन गया है और उसका जनाधार बनने की बजाय लगातार बिगड़ता जा रहा है.