Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

बीजेपी पर जूता और कांग्रेस को थप्पड़, चुनाव में लोगों से ये मिल रहा है नेताओं को

Politics Tadka Taranjeet 20 April 2019
bjp-juta-congress-thappad-loksabha-election-main-highlights-2019

आजकल लोकसभा चुनाव का जहां प्रचार प्रसार में शब्दों के बाण चल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर असली में भी हमले हो रहे हैं। चुनाव में नेता पक्ष और विपक्ष पर शब्दों के वार कर रहे हैं तो वहीं नेताओं पर जूते, चप्पलों के साथ थप्पड़ों के वार भी हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं पर जुते और थप्पड़ों का वार हुआ है।

बीजेपी पर जूता, कांग्रेस पर थप्पड़

जहां एक तरफ बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने की घटना हुई तो वहीं उसी के अगले दिन गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता और पाटिदार आंदोलन से सियासत में आने वाले हार्दिक पटेल को एक शख्श ने चांटा मार दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई है। यहां पर मौजूद लोगों ने चांटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह से पिटाई भी की है और पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से हार्दिक के समर्थकों से बचाया। फिलहाल वो गंभीर रूप से चोटिल है।

हार्दिक के समर्थकों ने बुरी तरह से पीटा

हार्दिक पटेल को चांटा मारने का एक वीडिया भी सामने आया है। इस वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स मंच पर आया और हार्दिक पटेल को जोरदार चांटा मारने लगा। इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए, किसी तरह पुलिस ने उसे बचाया और वहां से ले गई।

जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका

इससे पहले बीजेपी के नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर भी एक शख्स ने जूता फेंका था। इस दौरान जीवीएल दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जिसमें एक शख्स आ गया और उसने जूता सीधा जीवीएल की तरफ फेंका। जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान शक्ति भार्गव के रूप में हुई थी, जो कि कानपुर का रहने वाला था। ऐसा पता चला है कि शक्ति भार्गव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे कानपुर भेज दिया था।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.