आजकल लोकसभा चुनाव का जहां प्रचार प्रसार में शब्दों के बाण चल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर असली में भी हमले हो रहे हैं। चुनाव में नेता पक्ष और विपक्ष पर शब्दों के वार कर रहे हैं तो वहीं नेताओं पर जूते, चप्पलों के साथ थप्पड़ों के वार भी हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं पर जुते और थप्पड़ों का वार हुआ है।
बीजेपी पर जूता, कांग्रेस पर थप्पड़
जहां एक तरफ बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने की घटना हुई तो वहीं उसी के अगले दिन गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता और पाटिदार आंदोलन से सियासत में आने वाले हार्दिक पटेल को एक शख्श ने चांटा मार दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई है। यहां पर मौजूद लोगों ने चांटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह से पिटाई भी की है और पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से हार्दिक के समर्थकों से बचाया। फिलहाल वो गंभीर रूप से चोटिल है।
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4
— ANI (@ANI) April 19, 2019
हार्दिक के समर्थकों ने बुरी तरह से पीटा
हार्दिक पटेल को चांटा मारने का एक वीडिया भी सामने आया है। इस वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स मंच पर आया और हार्दिक पटेल को जोरदार चांटा मारने लगा। इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए, किसी तरह पुलिस ने उसे बचाया और वहां से ले गई।
जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका
#WATCH Delhi: Shoe hurled at BJP MP GVL Narasimha Rao during a press conference at BJP HQs .More details awaited pic.twitter.com/7WKBWbGL3r
— ANI (@ANI) April 18, 2019
इससे पहले बीजेपी के नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर भी एक शख्स ने जूता फेंका था। इस दौरान जीवीएल दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जिसमें एक शख्स आ गया और उसने जूता सीधा जीवीएल की तरफ फेंका। जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान शक्ति भार्गव के रूप में हुई थी, जो कि कानपुर का रहने वाला था। ऐसा पता चला है कि शक्ति भार्गव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे कानपुर भेज दिया था।