TaazaTadka

अपने ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से पॉपुलर हुए ये बॉलीवुड एक्टर्स

Bollywood Industry  में हर साल दर्जनों फिम्ले आती है। कुछ हिट होती तो कुछ फ्लॉप, अब ये तो डिरेटर के हाथ में है। हालाँकि जो फ़िल्में फ्लॉप होती है जाहिर सी बात है उनके किरदारों को कोई इतना याद नहीं रखना चाहता। लेकिन उन फ़्लॉप फ़िल्मों के कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो की सुपरहिट फ़िल्मों के लीड एक्टर्स से भी ज़्यादा पॉपुलर हो जाते हैं। ये किरदार पॉपुलर तो होते है लेकिन इनके रियल नाम से नहीं बल्कि ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से जो इनको उस फिल्म से मिला है। 

हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मों के कुछ ऐसे  किरदारों के बारे में बताएंगे जो इतने पॉपुलर हुए कि इन्हें निभाने वाले कलाकार आज भी अपने ऑनस्क्रीन किरदार के नाम से जाने जाते हैं :