TaazaTadka

बॉलीवुड के सुपरहिट स्टार्स का सुपर फ्लॉप पोलिटिकल करियर

बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे जो राजनीति में दिलचस्पी दिखाते हुए अपने फ़िल्मी करियर से निकल कर राजनीति में कूद पड़े। ऐक्टर्स अपना पोलिटिकल करियर बनाने को लगे है। हालाँकि राजनीति में कदम रखना मुश्किल नहीं है पर राजनीति में कदम जमाये रखना बहुत मुश्किल है। लेकिन हमारे प्यारे फ़िल्मी सितारे इस बात से मनो अनजान होकर अपने कदम राजनीति में रख तो देते है पर शायद वो अपने कदम जमा नहीं पाते। हाँ कुछ ऐसे भी सितारे है जिन्होंने अभी भी राजनीति में अपना सिक्का जमाये रखा है। लेकिन कुछ सितारे ऐसे है जिनका राजनीति में जाना उनके लिए महंगा पड़ा। राजनीति कोई गुड्डे गुड़िया का खेल नहीं की कोई भी आया खेल कर चला गया,राजनीति के खेल में कई उतार चढाव आएंगे जिनका सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है।

राजनीति में जुड़े सभी लोग एक ही बार में नहीं न जीत ते हैं। उनको कई तरह के पापड बेलने पड़ते है जीत के लिए। आम जनता को जितनी आसान लगती हैं राजनीति असल जिंदगी में उतनी आसान हैं नहीं। लेकिन खुद की किस्मत आजमाने का सभी को मौका मिलता हैं, जो चमक गया वो चमक गया। आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे ही सितारों की जिन्होंने फ़िल्मी करियर को ब्रेक दे कर राजनीति में कदम रखना चाहा पर वो अपने कदम राजनीति में जमा नहीं पाए और बुरी तरह हार गए।

अमिताभ बच्चन :

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ये बात सायद ही कोई जनता होगा कि साल 1984 में अपने दोस्त राजीव गांधी का सपोर्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ने राजनीति में एंट्री की थी। अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव का लड़ा था और बड़े मार्जिन से चुनाव जीता था। हालांकि वो अपने पोलिटिकल करियर  में नाकामियाब रहे और उन्होंने राजनीति में आने के 3 साल बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

राजेश खन्ना :

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना इनकी फिल्मों के दीवाने हर गली में पाए जाते हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि इन्होने ने भी राजनीति में कदम रखा था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए । राजेश खन्ना ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी और साल 1992 से 1996 तक वो सांसद भी रहे थे, हालाँकि उन्होंने इस दौरान किसी भी फिल्म का काम नहीं किया और हाँ लेकिन इसके बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली।

धर्मेंद्र देओल :

हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के वीरू पाजी। धर्मेंद्र देओल ने भी बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो हार गए । उसके बाद धर्मेंद्र देओल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से साल 2004 से 2009 तक राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा सांसद रहे। हालाँकि वो राजनीति से दूर ही रहते हैं।

संजय दत्त :

बॉलीवुड के मुन्ना भाई भी राजनीति आजमा चुके हैं इनके पिता सुनील दत्त एक बहुत ही अच्छे नेता रह चुके हैं। संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त भी राजनीति से जुड़ी हुई हैं। संजय के पिता सुनील दत्त कोंग्रस के सांसद थे। संजय दत्त राजनीति में आए लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर पाए । संजय साल 2009 में वो समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले थे पर कोर्ट ने उन्हें बरी किया उसके बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।

गोविंदा :

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई पर उनको राजनीति रास नहीं आयी। उनका तो पूरा करियर ही खराब हो गया। गोविंदा ने कांग्रेस को जॉइन किया और जीत भी हासिल की और साल 2004 से 2009 तक राजनीति में रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया।

विनोद खन्ना :

विनोद खन्ना एक अभिनेता और राजनेता हैं। इन्होने कई बेहतरीन फिल्‍मों में काम किया है ओर फिर इन्होने पोलिटिकल करियर की ओर रुख किया तो वे वर्ष 1997 और 1999 में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी की ओर से सांसद चुने गए। 2002 में वे संस्कृति और पर्यटन के केन्‍द्रीय मंत्री भी रहे। और बाद में वे भारत के विदेश राज्‍य मंत्री भी बने।

राखी सावंत :

फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत इन्हे कौन नहीं जनता भाई ये तो पुरे देश मशहूर है। राखी अपना पोलिटिकल करियर बनाना चाहती है। राखी ने चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा भी कर दी है। राखी ‘राष्ट्रीय आम पार्टी’ की अध्यक्ष होंगी। दो दिनों पहले राखी सावंत ने मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट से निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की थी। बाद में उन्होंने कहा कि वे किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन क्या आप ये जानते है की राखी केवल प्रचार के लिए ही ये सब कर रही हैं। राखी को कोई लेना देना नहीं हैं राजनीति से वो बस खुद को चर्चित करना चाहती हैं।

जावेद जाफरी :

जावेद जाफरी जी एक हिन्‍दी फिल्‍म अभिनेता, वॉयस आर्टिस्‍ट, डांसर और कॉमेडियन हैं। इन्होने कई फिल्मो में काम किया हैं जावेद जाफरी ने मार्च 2014 में आम आद मी पार्टी ज्‍वाइन की थी। जावेद ने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ की सीट से चुनाव लड़े लेकिन वे हार गए। उन्‍हें मात्र 41429 वोट्स मिले। जावेद जाफरी फिलहाल राजनीति में सक्रिय रूप से दिखाई नहीं पड़ते हैं।

हमारे बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने राजनीति में अपने कदम बिलकुल जमाये हुए हैं। जैसी की शत्रुघन सिन्हा, जाया बच्चन, हेमा मालिनी, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, जाया पर्दा, राज बब्बर, सुनील दत्त, स्मृति ईरानी, परेश रावल,शबाना आज़मी आदि।