Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

क्या सलमान खान जल्द ही कर सकते हैं कैटरीना कैफ से शादी ?

Entertainment Preeti Singh 24 January 2019
bollywood-actor-salman-khan-katrina-kaif-marriage-mom-salma-wish

सलमान खान आज दुनिया भर में एक जाना पहचाना नाम बन गया है, सलमान खान की फिल्मों को देखने के लिए लोग दुनियाभर में बेसब्री से इन्तजार करते हैं।

बॉलीवुड के जाने पहचाने हीरो सलमान खान को दबंग और टाइगर के नाम से भी जाना और पहचान जाता है । दरअसल सलमान खान के सभी छोटे भाई बहनों की शादियां हो चुकी हैं ऐसे में परिवार के साथ उनके चाहने वाले भी चाहते हैं कि सलमान खान शादी कर लें|

सलमान शादी नहीं कर रहे हैं उसकी कुछ खास बातें:

आपको बता दें कि सलमान खान के ऊपर कई सारे केस चल रहे थे जिनमें काले हिरण का मामला और हिट एंड रन केस भी शामिल है, इन मामलों में सलमान खान अब बरी हो चुके हैं लेकिन कुछ समय पहले एक टीवी शो पर सलमान खान ने खुलासा किया था कि वो अपने ऊपर चल रहे तमाम केस के वजह से ही अपना घर नहीं बसा रहे हैं, और सलमान ये भी नहीं चाहते हैं कि अगर वो जल्दबाज़ी में शादी कर लें और उन्हें इन मामलों में जेल हो जाए तो उनकी बीवी को क्या सहना पड़ेगा हालांकि सलमान खान के लिए ये साल काफी अच्छा रहा और उनके ऊपर लगे हुए सभी केस अब खत्म हो चुके हैं ऐसे में सलमान खान के फैंस ये उम्मीद कर सकते हैं इस साल शादी कर लेंगे।

सलमान खान जल्द ही कर सकते हैं कटरीना से शादी ?

बॉलीवुड के चहेते सलमान को 52 साल की उम्र में भले ही शादी करने का मन या प्लान न हो लेकिन उनकी मां को एक एक्ट्रेस अच्छी लग गई है।

इस एक्ट्रेस को उनकी मां अपनी बहू बनाना चाहती हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं ये अभिनेत्री हैं कटरीना कैफ जी हां आपने सही पढ़ा सलमान खान की मां कैटरीना को अपने घर की बहू बनना चाहती हैं।इस बात का खुलासा हाल ही में हुआ है। सलमान खान की मां और कटरीना के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई है। आज कल दोनों की तस्‍वीरें भी हम सभी के सामने आती रहती हैं। जो चर्चा का विषय बनी है।

सलमान खान की माँ क्या चाहती हैं ?

कुछ वक्‍त पहले फ‍िल्‍म भारत की शूटिंग के दौरान सलमान खान की मां और कटरीना की तस्‍वीर सामने आई थी जिसमें दोनों ने एक दूसरे को गले लगा रखा था। आपको बताना ज़रूरी है कि सलमान खान की शादी की चर्चा अब आम बात हो चुकी है। सलमान भाई के चाहने वालों को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। उनके चाहने वाले भी ये बात बेशक जानना चाहते हैं क‍ि भाईजान कब दूल्‍हा बनेंगे? लेकिन सलमान भाई कभी इस बात का साफ –सुथरा जवाब नहीं देते। उनसे कई बार ये सवाल पूछा गया है लेकिन हर बार वो शादी के सवाल का गोलमोल जवाब देकर निकल अपना रास्ता साफ कर लेते हैं । कुछ वक्‍त पहले तो उन्‍होंने शादी को पैसों की बर्बादी कह कर अपनी बात खत्म कर दिया था।
सलमान भाई का नाम कई अभ‍िनेत्र‍ियों के साथ जुड़ चुका है। उनका अफेयर ऐश्‍वर्या राय, यूल‍िया वंतूर, कटरीना कैफ जैसी अभ‍िनेत्र‍ियों के साथ रहा है लेक‍िन कभी उन्‍होंने अपने अफेयर पसंदीदा अंत नहीं मिला।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं ।फिल्म में सलमान खान एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ ही नजर आएंगे।

Preeti Singh

Preeti Singh

Writer | Home Maker