हिंदी फिल्मों के में कई बेहतरीन हीरोइनों के चेहरे सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दी। सभी हीरोइने एक से बढ़कर एक है। सबकी अपनी-अपनी अलग पहचान है। सभी हेरोइनो की अलग-अलग अदाएं है। इन खूबसूरत हेरोइनो की वजह से ही फिल्मो में चार चाँद लग जाते है। इनके बगैर फिल्मे फीकी-फीकी सी लगती है। हीरोइन फिल्मो की जान होती है।
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां के बारे में जिन्होंने अपनी खूबसूरती के चलते विवाहित पतियों की जिंदगी में जहर घोल दिया। जिनकी वजह से उनकी विवाहित जिंदगी में गहरा असर हुआ।
श्रीदेवी:
श्रीदेवी एक ऐसी अभिनेत्री है जिनकी अदाकारी ने फ़िल्मी दुनिया को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है। ऐसा कहा जाता है कि मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी जी ने १९८५ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से शादी की थी। श्रीदेवी ने मिथुन जी को साल १९८८ में तलाक दे दिया था। जिसके बाद श्रीदेवी ने जानेमाने फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली।
करीना कपूर:
करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा जिससे सायद ही कोई वाकिफ न हो, लोग इनकी फिल्मो के दीवाने है। इन्होने भी अपनी बेहतरीन अदाकारी के जरिये फ़िल्मी-जगत में अपनी पहचान बनाई है। इस अभीनेत्री ने जानेमने अभिनेता सेफ अली खान से साल २०१२ में शादी की थी। सेफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह जो की उनसे १२ साल बड़ी थी। सेफ ने साल २००४ में अमृता को तलाक दे दिया था।
बिपासा बासु:
बिपासा बासु ने अपने बोल्ड लुक से फिल्मो में अपनी अलग पहचान बनाई है। ये अभिनेत्री को प्यार हुआ एक ऐसे व्यक्ति से जो न केवल फ़िल्मी दुनिया बल्कि टीवी शोज में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरता है,ये अभीनेता है करण सिंह ग्रोवर। बिपासा से शादी के पहले इन्होने दो शादियां की थी उन्होंने उन दोनों अभिनेत्रियों तलाक दिया था।
शिल्पा सेठ्ठी:
शिल्पा जी ने हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मो में अदाकारी से दर्शको के दिलों को जीता है। शिल्पा ने कई सारी हिंदी फिल्मो में अपना करिदार बखूबी निभाया है। इन्होने लोकप्रिय व्यवसायी और स्व-निर्मित करोड़पति राज कुंद्रा जी से साल २००९ में शादी की थी। ऐसा कहा जाता है कि इनकी पहली बीवी कविता कुंद्रा थी।
रानी मुखर्जी:
रानी मुखर्जी बहुत ही ये फिल्म जगत का जानामाना नाम है। हर फिल्म में रानी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता और यशराज फिल्म्स के चैयरमेन आदित्य चोपड़ा से साल २०१४ में शादी की थी। आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी पायल खन्ना थी।
लारा दत्ता:
लारा दत्ता इन्होने ज्यादा फ़िल्में नहीं की है लेकिन इन्होने जितनी भी फ़िल्में की है उसमे बहुत ही अच्छा काम किया है। लारा ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी मेहनत के जरिये अपनी अलग पहचान बनाई है। लारा ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की है। महेश ने अपनी पहली पत्नी स्वेता जयशंकर को साल २०१० छोड़ा क्योंकि वो अपनी गर्लफ्रेंड लारा दत्ता से शादी करना चाहते थे।
महिमा चौधरी:
महिमा जी को तो आप सब जानते ही होंगे जो साल १९९७ की मशहूर फिल्म प्रदेश की प्रसिद्ध अभिनेत्री महिमा चौधरी। जिन्होंने मुंबई के रहवासी और मशहूर व्यवसायी व्यक्ति बॉबी मुखर्जी से साल २००६ में शादी की थी । ऐसा कहा जाता है कि उनकी पहली पत्नी अर्पणा गाँधी थी। और उनके २ बच्चे भी है।
स्मिता पाटिल:
१९८० की बेहतरीन अभिनेत्री स्मिता पाटिल, ये अभिनेत्री केवल ३२ वर्ष की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कर गई। इन्होने मशहूर अभिनेता-राजनीतिज्ञ राज बब्बरसे शादी की, जो पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पत्नी थी नादिरा बब्बर,स्मिता और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर बॉलीवुड में काम करते हैं।
विद्या बालन:
बॉलीवुड की “ऊ ला ला गर्ल” विद्या बालन जिन्हे सभी बखूबी जानते है। ये बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री है। ऐसा कहा जाता है कि विद्या ने यूटीवी नेटवर्क के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर से साल २०१२ में शादी की थी। सिद्धार्थ ने पहले से २ शादी की थी और उन दोनों को सिद्धार्थ ने तलाक दे दिया है। ये जोड़ी वैवाहिक जीवन का आनंद ले रही हैं।
रवीना टंडन:
रवीना टंडन इन्हे कौन नहीं जनता जो अक्सर अक्षय कुमार के साथ अपने सिजलिंग डांस से लोगो के दिलों में आग लगाती है। रवीना बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री है। साल २००४ में रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी को अपना जीवन-साथी बना लिया। ऐसा कहा जाता है कि अनिल पहले से शादी शुदा थे।
जूही चावला:
जूही चावला जिन्हे आप बहुत ही अच्छे-से जानते है जूही का किरदार सभी फिल्मो में चुलबुला रहा है वो हर फिल्म में अपने ऐसे किरदार से लोगो के दिलों में जगह बनती है। जूही ने जय मेहता से शादी की, जिनकी शादी पहले सुजाता बिड़ला से हुआ थी । सुजाता साल १९९० में एक प्लेन क्रैश में दुनिया से चल बसी। उसके बाद जय ने १९९५ में जूही से शादी की। दोनों के दो बच्चे हैं जाह्नवी और अर्जुन मेहता।
हेमा मालिनी:
हेमा मालिनी इन्हे कौन नहीं पहचानता, फिल्म शोले में हेमा के किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था। हेमा ने धर्मेंद्र देओल से शादी की जो पहले से ही शादी शुदा थे,उनकी पत्नी प्रकाश कौर थी । धर्मेंद्र हेमा से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने दूसरी शादी की अनुमति लेने के लिए बिना कुछ सोचे समझे इस्लाम धर्म अपना लिया।
करिश्मा कपूर:
करिश्मा कपूर फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्ती है। करिश्मा बेहतरीन अभिनेत्री है। मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ सगाई के बाद कुछ ही समय में उन्होंने ये सगाई तोड़ दी, उसके करिश्मा ने सुंजय कपूर से शादी की, जो नंदिता मेहतानी से पहले से ही शादीशुदा थे। संजय के पहले से ही दो बच्चे हैं जिनका नाम समीर और कियान है जो अब करिश्मा के साथ रहते हैं।