Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक

Others Komal Yadav 15 December 2020

बॉलीवुड फिल्मों कि कहानियां, एक्शन और इमोशंस हम सभी को एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। किसी विदेशी फिल्म से प्रेरणा लेके या क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्रीज़ से कॉन्सेप्ट उधार लेने के मामले में बॉलीवुड हमेशा आगे है। खासकर साउथ की तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्में बॉलीवुड की पहली इंस्पिरेशन रही हैं। यहां बॉलीवुड फिल्मों की सूची दी गई है जो वास्तव में साऊथ की रीमेक है। ये सभी फिल्मे साऊथ की रीमेक है। इनमे से कई फिल्मे तो ऐसी भी है जो साऊथ की रीमेक है ये किसी को पता भी नहीं है। 

1. हेरा फेरी (Hera Pheri )

यह मूवी १९८० की मलयालम फिल्म ” द मेन रन ” की कॉपी फिल्म है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक hera feri

2 ग़जनी (Ghajini )

ग़जनी फिल्म तमिल की फिल्म “गजनी” से प्रेरित होकर बनाई गयी है। यह फिल्म बॉलीवुड में ईस्वी सं २००८ में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक gajni

3 लक्ष्मीबम

लक्ष्मीबम आजकल बड़े ही ट्रैंड में है क्योंकि इस फिल्म से कई लोग काफी नाराज है। यह फिल्म तमिल की फिल्म “कंचना” की रीमेक है।हालाँकि लक्ष्मीबम फिल्म के टाइटल को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है और सभी हिंदुओं से अपील की है कि फिल्म का टाइटल बदला नहीं जाता तो फिल्म को बॉयकॉट किया जाए। 

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक laksmi bom

4 भूल भुलैया ( Bhool Bhulaiyaa )

अक्षय कुमार और विद्या बालन की यह फिल्म ईस्वी सं २००७ में बॉक्स ऑफिस पर आयी थी। यह फिल्म तमिल फिल्म “चंद्रमुखी” की कॉपी है। केवल यही नहीं इस फिल्म की कहानी को मलयालम में भी दर्शया गया है। मलयालम में यह फिल्म “मणिचित्रताज़हु” के नाम से बनायीं गयी है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक vidhya balan

5 दृश्यम (Drishyam )

दृश्यम फिल्म तमिल की “पापनासम” से प्रेरित होकर बानी है। यह फिल्म न केवल तमिल में बल्कि कन्नडा में “दृश्य” और तेलगु में “दृश्यम” भी बनाई गयी है।

 लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेकdrashyam

6 दुर्गामती

दुर्गामती फिल्म पे दर्शक काफी ट्रोल कर रहे है क्योंकि इस फिल्म में लोगो वो मजा नहीं आ रहा है। वैसे यह फिल्म तेलुगु फिल्म “भागमती” की रीमके है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक durgamati

7 स्वदेस (Swades )

यह बॉलीवुड फिल्म एक वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म कन्नड़ में “चिगुरिदा कनसु” के नाम से बनाई गयी है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक swadesh

8 नायक: द रियल हीरो (Nayak: The Real Hero )

एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म “नायक” उनकी अपनी तमिल फिल्म “मुधलवन” की रीमेक थी। इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया था।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेकnayak

9 विरासत (Virasat )

कमल हासन द्वारा लिखित यह फिल्म कमल हसन की तमिल फिल्म “थेवर मगन” की एक कॉपी है इस फिल्म में कमल ने लीड रोल किया है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक virasat

10 साथिया (Saathiya )

यह फिल्म तमिल फिल्म “अलाइ पायुथे” की रीमेक है। इस फिल्म में काफी रोमांटिक सीन्स है। इस मूवी में रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय दोनों लीड रोल में है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक sathiya

11 प्रस्सथानाम (Prassthanam )

यह फिल्म ईस्वी सन २०१९ में रिलीज हुई थी। यह फिल्म तेलगु फिल्म “आस्तीन का सांप” से प्रेरित होकर बॉलीवुड किरदारों के सात बनाई गयी है। इस फिल्म में संजय दत्त,मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, और चंकी पांडे आदि कई दिग्गज कलाकार है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक prasthanam

12 वांटेड (Wanted )

यह फिल्म प्रभु देवा द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म “पोकिरी” की रीमेक थी। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और यही नहीं यह फिल्म सुपर हिट थी।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेकलक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक wanted

13  हाउसफुल (Housefull )

हाउसफुल कमल हसन की फिल्म काथला काथला की रीमके है। इस फिल्म में काफी ज्यादा कॉमेडी दर्शायी गयी है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक akshay

14  सिंघम (Singham )

बाजीराव सिंघम अजय देवगन के करियर के सर्वश्रेष्ठ पात्रों में से एक था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छा गयी थी। यह तमिल फिल्म सिंघम (2010) की रीमेक थी।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक singham

15  किक (Kick )

साजिद नाडियाडवाला ने तेलुगु फिल्म “किक” का रीमेक किया था। इस फिल्म में सलमान भाई के कैरक्टर लोगो ने काफी पसंद किया था,और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी थी।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक kick

16  राउडी राठौर (Rowdy Rathore )

राउडी राठौर तेलुगु फिल्म “विक्रमारकुडु” की रीमेक है जिसमें अक्षय कुमार डबल रोल में थे और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन पे आधारित फिल्म है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक rawody rathore

17  बॉस (Boss )

मलयालम फिल्म “पोक्किरी राजा” की रीमेक फिल्म बॉस में अक्षय कुमारऔर सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। यह फिल्म दर्शको को बहुत ही पसंद आयी थी।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक boss

18  गरम मसाला (Garam Masala )

गरम मसाला मलयालम फिल्म “बोइंग बोइंग” का रीमेक है। इस मूवी में अक्षय कुमार,जॉन अब्राहम, परेश रावल आदि एक्टर मुख्य भूमिका थे।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक garam mashala

19  हलचल (Hulchal )

हलचल एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय खन्ना और करीना कपूर हैं।इसकी कहानी मलयालम फिल्म गॉडफादर” से प्रेरित है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक hulchal

20  जुड़वा (judwaa )

डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1997 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म 1994 के तेलुगु हिट हैलो ब्रदर की रीमेक है। इसमें सलमान खान ने पहली बार डबल रोल किया था।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक judwa

21  आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya )

यह फिल्म तमिल फिल्म “विरलोककथा वीक्कम” की रीमेक है। इस मूवी में फुल कॉमेडी है यह मूवी एक फेमिली ड्रामा है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक aamdani athhani

22 कुंवारा (Kunwara )

इस फिल्म में गोविंदा जी और उर्मिला जी लीड रोल में है। यह फिल्म तेलगु फिल्म “बावगेरु बागुन्नारा?” की कॉपी है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक kunwara

23 बीवी No.1 (Biwi No.1 )

बीवी No.1 मूवी साऊथ की रीमेक है यह तमिल फिल्म “साथी लीलावती” पर आधारित है। इस मूवी में सलमान खान और करिश्मा कपूर की शादी-शुदा जिंदगी की परेशानियों को दर्शाया गया है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेकलक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक biwi no.1

24 खट्टा मीठा (Khatta Meetha )

यह फिल्म मलयालम फिल्म “वेलनकालूदे नाडु” की ही कॉपी है इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे है।

लक्ष्मीबम और दुर्गामाती ही नहीं ये बॉलीवुड 25 फिल्मे भी है साऊथ की रीमेक khatta mitha

 

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student