Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

अच्छा चलता हूँ से लेकर मेरी वफाएं याद करोगे, ये है आजकल ट्रम्प की प्लेलिस्ट

ऐसा ही हाल है अपने अमेरिका वाले आशिक का जिसे वहां की जनता ने ठुकरा दिया है. अब देखिये ठुकराए हुए आशिक ट्रम्प की प्लेलिस्ट क्या होगी.
Troll Ambresh Dwivedi 10 November 2020
अच्छा चलता हूँ से लेकर मेरी वफाएं याद करोगे, ये है आजकल ट्रम्प की प्लेलिस्ट

हार गया बेचारा और बुरी तरह से हारा. वैसे ही जैसे एक आशिक प्यार में हार जाता है. प्यार में हारे आशिक की प्लेलिस्ट आप चेक करेंगे तो आपको कई सारे ऐसे गाने सुनने को मिलेंगे जिनसे आपको लगेगा अब दुनिया बस चंद मिंटो में खत्म होने वाली है. ऐसा ही हाल है अपने अमेरिका वाले आशिक का जिसे वहां की जनता ने ठुकरा दिया है. अब देखिये ठुकराए हुए आशिक ट्रम्प की प्लेलिस्ट क्या होगी.

अच्छा चलता हूँ

आपने सबसे पहले यही गेस किया था इसलिए इसे ही लिख दिया. माइक छीनकर अलीजे के लिए अयान ने ये गाना क्या गया दुनिया भर के आशिकों के लिए नेशनल एंथम बन गया. ट्रम्प आजकल ये गाना लूप में सुनते हुए पाए जाते हैं. अच्छा चलता हूँ मन हो तो याद रखना, मेरी कॉमेडी का जुबां पे सुवाद रखना.

ये दुनिया ये महफ़िल

 ये गाना तो बना ही उसे बन्दे के लिए जिसकी महबूबा उसे छोड़कर चली जाए. अकेले खड़े होकर नदी के किनारे हलके हलके चलते हुए वाला सीन इमेजिन कीजिए. आजकल ट्रम्प वैसा ही कुछ कर रहे होंगे. और गाना चल रहा होगा ये दुनिया ये वोटर मेरे काम के नहीं, मेरे काम के नहीं.

मेरी वफाएं याद करोगे

ये वाला तो मानो अपनी चीजें याद दिलाने के लिए ही लिखा गया है. की मैं चला जा रहा हूँ लेकिन मेरी वफाएं याद रहेंगी तुम्हें. याद करोगे कि कैसे मैंने बात-बात पर चाइना को ब्लेम किया था, मास्क नहीं लगाया था और ना ही कोरोना को सीरियसली लिया था. अमेरिका वालों मेरी बेवकूफियां याद करोगे….

बातें ये कभी ना

 ये वाला गाना ट्रम्प की प्लेलिस्ट मैं अपनी कुर्सी के लिए सुनते होंगे. बातें ये कभी ना तुम भूलना, कोई तेरी खातिर है जी रहा. अमेरिका की जनता ने जब ट्रम्प को ऐसे गाने सुनने का सौभाग्य दिया है तो सबसे पहले यही वाला सुना जाना चाहिए. ये गाना कुर्सी के लिए है कि मैं आज भी तेरे लिए जी रहा हूँ.

हर एक मुस्कराहट मुस्कान नहीं होती

 “आंसूं ख़ुशी के गम के होते हैं एक जैसे इन आंसुओं की कोई पहचान नहीं होती”. भाईसाब ये गाना तो किसी आशिक की कॉलर ट्यून में ना लगा हो तो उसकी आशिकी बर्बाद. ट्रम्प को फोन करो तो आजकल यही कॉलर ट्यून सुनाई पड़ती है “हर एक मुस्कराहट मुस्कान नहीं होती”. मतलब कि अंदर दुखी हूँ रे हरामियों हरवा दिया तुम सबने मिलकर.

मौसम की तरह तुम भी बदल तो

 ये वाला गाना किसके लिए होगा बताओ. नहीं समझे तो बता देता हूँ. अरे वही जिन्होंने ह्यूटन में कहा था “अब बार ट्रम्प सरकार”. ये गाना उन्हीं के लिए है कि भाई मौसम की तरह बदल ना जाना. ये याद रखना कि क्राइम पार्टनर मैं ही था. इसके अलावा अपने प्यारे दोस्त के लिए ट्रम्प एक और गाना सुनते होंगे “मुझसे जो नजरें चुराने लगे हो, लगता हो किसी और गली जाने लगे हो.

अभी जिन्दा हूँ तो जी लेने दो

“मैं घर से निकल आया बोतल भी उठा लाया” एक सच्चा आशिक वही है जो शराब पीने के बाद ये गाना जरूर सुने. अब ट्रम्प तुम्हारी तरह बरसात में भीगते हुए सडक पर नहीं पिएगा भाई लेकिन जब भी पिएगा तो गाना यही सुनेगा.

तो मैनें बता दिया कि इस टाइम पर हारे हुए बंदे की प्लेलिस्ट क्या होगी. बाकी समझदार हो तो इसे शेयर कर दो और मजा मरो.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.