Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ऑडिशन में रिजेक्शन के चलते इन सितारों का खूब मजाक बनाया गया

कुछ ऐसे ही दिग्गज कलाकरों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने शुरूआती ऑडिशन में रिजेक्शन फेस किया था . 1) अमिताभ बच्चन , 2) सानिया मल्होत्रा, 3) इरफ़ान खान
Entertainment Komal Yadav 12 January 2022
बॉलीवुड के कुछ दिग्गज सितारें जो अपने रिजेक्शन के चलते बने हसीं के पात्र

तो दोस्तों हम बात करते है हमारी बॉलीवुड दुनिया (Bollywood Industry) की जिसे हम माया नगरी भी कहते है। जी हाँ इस माया नगरी में आपको वो सब कुछ देखने को मिलेगा जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते है। फ़िल्मी दुनिया में कई दिग्गज कलाकार (Superstars) है जिन्होंने बॉलीवुड का नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और कई ऐसे भी महान कलाकार है जिनकी वजह से इस इंडस्ट्री को काफी मुश्किलें भी झेलनी पड़ी है ।

ये तो सब जानते है की बॉलीवुड में जगह बनाना पूरियां तलने जितना आसान काम तो है नहीं है, फिर चाहे वो Star Kids ही क्यों ना हो सबको पहले ऑडिशन (Audition) देना होता है और उस ऑडिशन में पास होना होता है। हालाँकि काफी लोग रिजेक्ट (Rejection) भी होते है। हालाँकि हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे Actors है जिनको अपने शरुआती ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही दिग्गज कलाकरों के बारे में बताएंगे जिनके अपने शुरूआती ऑडिशन में रिजेक्शन हुए थे

  • अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan):

बॉलीवुड के शहंशाह अमित जी फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले रेडियो प्रस्तोता बनाना चाहते थे। दोस्तों आपको बता दें की उन्हें ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली ने अमित जी को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उनकी आवाज काफी भारी थी।

 

  •  हेमा मालिनी (Hema Malini) :

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने महज 14 की उम्र में ही एक्टिंग करने की कोशिश की थी। लेकिन हेमा को उनकी पहली फिल्म ‘वेन्निरा अदाई’ के डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने रिजेक्ट किया था क्योंकि वो काफी दुबली पतली थी। हालाँकि इसके बाद कुछ समय के लिए ड्रीम गर्ल डिप्रेशन में चली गयी थी।

  • रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) :

बॉलीवुड के सितारें जिनके शुरुआती दौर में रिजेक्शन के उनका चलते बनाया गया मजाक

रानी मुखर्जी को उनके छोटे कद और सावले रंग को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन आपको बता दें की रानी को भी उनकी आवाज के चलते रिजेक्ट किया गया है। जी हाँ रानी को  फिल्म गुलाम (1998) में बतौर एक्ट्रेस काम तो मिला लेकिन उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया गया।

  • माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) :  

माधुरी दीक्षित ने अपने शुरुआती करियर में एक टीवी शो ‘बॉम्बे मेरी है’ (1984) कीया था जिसको दूरदर्शन ने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उन्हें कलाकार पसंद नहीं थे।

Read More:  युसूफ खान ही नहीं इन बॉलीवुड सितारों ने भी नाम बदलकर कमाया शोहरत

  • रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) :

रणबीर ने 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट के लिए ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन फिल्म की डायरेक्टर मीरा नायर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह बिल में फिट नहीं थे।

  • दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) :

दोस्तों आपको बतादें की दीपिका को 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स नहीं मिली क्योंकि दीपिका ऑडिशन के दौरान कट नहीं बना पायी इसलिए उन्हें रिजेक्शन मिला ।

  • आलिया भट्ट (Alia Bhatt) :

बॉलीवुड के सितारें जिनके शुरुआती दौर में रिजेक्शन के उनका चलते बनाया गया मजाक

आलिया भट्ट को कौन नहीं जनता जी ये उभरते सितारों में से एक है। बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि आलिया ने 17 साल की उम्र में वेक अप सिड के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो कट नहीं कर पायी इसलिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।

  • अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) :

अनुष्का शर्मा को कौन नहीं जानता सभी इनकी अदाओँ के दीवाने है। दोस्तों आपको ये जान कर हैरानी होगी की अनुष्का शर्मा जैसी अदाकारा को भी 15 साल की उम्र में रिजेक्शन फेस करना पड़ा था। जी हाँ अनुष्का को कई बार छोटे विज्ञानपन में काम करने के लिए बुलाया जाता था। लेकिन उनको काम नहीं दिया जाता था।

  • कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) :

कार्तिक आर्यन ने फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में एंट्री ली थी कार्तिक ने एक इंटरव्यू में ये बात कही है है कि मुंबई में उनके पहले ऑडिशन में उन्हें खुद को साबित करने का मौका ही नहीं दिया गया। डिओडोरेंट ब्रांड के विज्ञापन में डायरेक्टर्स ने कार्तिक आर्यन को उनके एक्टिंग को दिखाने से पहले ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया ।

  • रणबीर सिंह (Ranveer Singh) :

बॉलीवुड के सितारें जिनके शुरुआती दौर में रिजेक्शन के उनका चलते बनाया गया मजाक

आपको शायद ये बात नहीं पता होगी कि रणवीर सिंह बॉलीवुड में आने से पहले एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे लेकिन 1983 की विश्व कप विजेता मोहिंदर अमरनाथ ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।

  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) : 

नवाज को इसलिए रिजेक्शन मिला था क्यूंकि वो फोटोज में कुछ ज्यादा ही गोरे थे दिख रहे थे लेकिन असल जिंदगी में वो इतने गोरे है नहीं।

  • राज कुमार राओ (Rajkummar Rao) :

राज का कहना है कि वो महज 16 साल के थे तब उन्होंने एक डांस शो बूगी वूगी में हिस्सा लेना चाहा लेकिन उन्हें वहां से रिजेक्ट कर दिया गया।

  • आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) :

बॉलीवुड के सितारें जिनके शुरुआती दौर में रिजेक्शन के उनका चलते बनाया गया मजाक

आयुष्मान खुराना ने इंडस्ट्री में आने से पहले साल 2003 में एक रियालिटी शो सिनेस्टार में ऑडिशन दिया था लेकिन वहां उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।

  • सानिया मल्होत्रा (Sanya Malhotra) :

सानिया ने ये अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक बार डांस इंडिया डांस के लिए ऑडिशन दिया था। और जब सानिया ने टॉप 100 में जगह बनाई, तो उन्हें डांसर धर्मेश येलाण्डे ने रिजेक्शन दिया क्योंकि उनकी बैकस्टोरी स्ट्रांग नहीं थी।

  • इरफ़ान खान (Irrfan Khan) :

बॉलीवुड के सितारें जिनके शुरुआती दौर में रिजेक्शन के उनका चलते बनाया गया मजाक

इरफ़ान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में नाम कमाया, हालाँकि इन्हे कभी टीवी शो के लिए भी पैसे नहीं जिए जाते थे क्योंकि डायरेक्टर्स को उनकी एक्टिंग अच्छी नहीं लगती थी।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student