TaazaTadka

बजट 2021 में ताई टेबलेट लाईं, फिर उसमें OLX इनस्टॉल किया और फिर सब बेच दिया

नई दिल्ली:  

कोई चीज बेचनी हो तो उसके लिए है OLX. मोबाइल खोलो, अकाउंट बनाओ और बेच दो . ऐसा ही  बजट 2021 में भी दिखा. मौका मिला नहीं कि निर्मला ताई ने धडाधड एक-एक करके जो हाँथ में आया उसे बेच दिया. कहा था की इस बार बजट टेबलेट से पढ़कर सुनाएंगे. क्या पता था कि टेबलेट में पहले से olx इंस्टाल है. आते ही बेचना शुरू.

कहाँ से शुरू करूँ

अच्छा जब आपके पास कई सारी चीजें खाने को होती हैं तो आपको लगता है कि कहाँ से शुरू करूँ. ऐसे ही कंफ्यूजन हमारी निर्मला सीतारमण को भी थी आज. समझ नहीं आ रहा था की क्या-क्या बेचने की घोषणा करूँ. वैसे अब बहुत सी चीजें तो बची नहीं बेचने के लिए लेकिन इतने में ही बड़ी उलझन हो गई. तो सबसे पहले ताई ने शुरू किया एलआईसी से. वही एलआईसी जिसमें हम और आप अपने मरने के बाद भी काम में आने वाला पैसा बचाकर रखते हैं.

उसे ताई ने एक झटके में बेचने में फैसला कर लिया. बजट 2021 में टेबलेट वाला olx खोला तो उसमें सबसे पहले इसी का नाम दिखा. ताई भी हैरान हुईं की अरे मैंने तो सबसे पहले लिस्ट में दिल्ली वाले एअरपोर्ट का नाम लिखा था. ये कैसे आ गया सामने. तो पीछे से कोई सहायक बोला “मैडम वो हमारी बिक्री वाली लिस्ट कैंसल हो गई है. ये एंटीलिया से बनकर आई है नई लिस्ट. ज्यादा दिमाग ना लगाइए क्योकि उन्होंने लगाने ही नहीं दिया. चुपचाप जो मिले बेचिए.”

इतने कॉन्फिडेंस के बाद तो फिर मैडम ने दे जो पन्सारी की दुकान की तरफ से सामान बेचा है उसे देखकर छज्जुराम हलवाई भी शरमा जाए. मतलब सरकारी संपत्तियां बेचीं हैं उनका कोई जवाब नहीं. सारे एअरपोर्ट और रेलवे सब एकसाथ.

बगल से आई आवाज ने डराया

 अच्छा एक घटना तो आपने गौर की ही नहीं होगी. बजट के समय बेचने की घोषणा करते हुए निर्मला सीतारमण एकबार को हडबडा गईं. क्योकि आवाज आ रही थी कि “मैं देश नहीं बिकने दूंगा, सौगंध मुझे इस मिटी की”. ये सुनकर मैडम घबरा गई तो अनुराज ठाकुर (हाँ ये भी वित् मंत्री ही हैं लेकिन राज्य वाले, गोली मारो सालो को वाले) ने कहा “क्या हुआ मैडम”, तो मैडम ने कहा कि “ऐई कुछ आवाजें आ रही हैं मैं देश नहीं बिकने दूंगा”. अनुराज ने हँसते हुए कहा “मैडम वो देश नहीं बिकने दूंगा नहीं कह रहे, बल्कि वो कह रहे हैं मैं देश नहीं बचने दूंगा”. ये सुनकर ताई को और जोरदार कांफिडेंस आया और उन्होंने जमकर बचाई शुरू की. अंत में वो वाला टेबलेट भी olx में बेचकर घर आ गईं.

इति बजट अध्यायं समाप्त, बोलो निर्मला ताई की जय”