कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाए अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती है। कैंसर शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में फैलता है। कैंसर एक घातक बीमारी है। लेकिन अपने जीवनशैली में थोड़ा सा बदलाव लाकर इस घातक बीमारी से बचा भी जा सकता है। सबसे पहले शरीर के किसी हिस्से में होने वाले कैंसर को प्राइमरी स्टेज कहते है। इसके बाद शरीर के दूसरे हिस्से में होने वाले ट्यूमर मैटास्टेटिक या सेकेंडरी कैंसर (स्टेज ) कहते है।
कैंसर अपने पहले स्टेज में है तो आसानी से कीमोथेरपी ,लेजर थेरेपी और रेडिओथेरेपी के द्वारा इसका इलाज कराया जा सकता है। शरीर में कई प्रकार के कैंसर हो सकते है जैसे मुँह का कैंसर, पेट का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन कैंसर आदि। अगर समय रहते इनका इलाज नहीं कराया जाये तो तो ये जानलेवा भी हो सकता है।
कुछ मुख्य कैंसर के प्रकार और लक्षण –
1 . मुख का कैंसर
अत्यधिक तम्बाकू का सेवन करने से मुख व गले का कैंसर होता है। इससे मुख में गांठ बन जाता है। मुँह में सफ़ेद दाग, लार टपकना, मुँह खोलने, बोलने और निगलने में दिक्कत होना इसके वजह हो सकते है।
2 . सर्वाइकल कैंसर
यह मुख्यत महिलाओ में पाया जाता है। इसकी प्रारंभिक अवस्था होती है, पीड़ा, भूख ना लगना, वजन का लगातार गिरना अनीमिया आदि।
3 ब्रेन कैंसर
ब्रेन कैंसर में मस्तिष्क या स्पाइनल कार्ड में में गांठ हो जाती है। जिससे चक्कर आने लगती है, उलटी होने लगता है सांस लेने में भी दिक्कत होनेव लगती है।
4 . लंग कैंसर
लंग कैंसर का पहचान लगातार खांसी आना, साथ ही खांसी के साथ खून का भी आना, आवाज में बदलाव होना आदि हो सकता है।
5 . आमाशय का कैंसर
पेट में दर्द होना, भूख का ना लगना, खून की कमी होना, इसके कारण हो सकते है।
बता दें, भारत में मुंह के कैंसर के कारण सबसे ज्यादा मौतें होती हैं, इसका मुख्य कारण धूम्रपान और तंबाकू है. इसलिए तंबाकू का सेवन और धूम्रपान न करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं|