Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

चुनाव हारने के बाद मोदीजी का एलान, बंगाल वालों को लगेगी भगवे रंग की वैक्सीन

Troll Ambresh Dwivedi 20 June 2021
चुनाव हारने के बाद मोदीजी का एलान, बंगाल वालों को लगेगी भगवे रंग की वैक्सीन

दाढ़ी बढ़ाई, दीदी ओ दीदी का नारा दिया, CBI और ED को लगा दिया लेकिन बंगाल की जनता ने बुढ़ापे में नए लड़कों जैसे ढाढी रखने की सजा दे दी. चुनाव हार गए मोदीजी तो अब बदला लेना बनता है. पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में एक फैसला लिया गया है. की बंगाल में लोगों को भगवे रंग की वैक्सीन लगेगी। उनके अंदर भगवोसिलीन की कमी है. ये बीमारी कोरोना से ज्यादा खतरनाक है.

क्या होगा भगवोसिलीन में

नागपुर मुख्यालय द्वारा विशेष रूप से बनाई गई इस वैक्सीन में कई तरह से पार्टी समर्थक तत्व पाए जाते हैं या डाले गए हैं. इसमें मुख्य रूप से गौमूत्र, गाय का गोबर, मंदिर का प्रसाद और थोड़ी मात्रा में नागपुर दफ्तर का भाषण मिलाया गया है. नागपुर में ही बनी इस वैक्सीन का मुख्य काम लोगों के अंदर देशभक्ति जगाएगी और ये विशेष वाली देशभक्ति होगी जिसका पालना बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता करते हैं.

वही वाली देशभक्ति होगी जिसमें दो घंटे के अंदर मंदिर की जमीन की कीमत दो करोड़ रूपए से सोलह करोड़ हो जाती है. इस वैक्सीन को मोदीजी की सलाह पर ही बनाया गया है. उनका कहना था की दो मई दीदी गई का नारा नहीं चला तो भगवे रंग की वैक्सीन वाली लगवाओ नहीं तो अगले लोकसभा चुनावों में हमें चक्कर आ जाएगी और सलाइन की बोतल लगवानी पड़ेगी।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

इस वैक्सीन को लगवाने का रजिस्टेशन बीजेपी दफ्तर में होगा। अपने नजदीकी बीजेपी कार्यालय में जाकर बंगाल के लोग इस वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस वैक्सीन को लगवाने से पहले आपकी कुछ जांचे भी की जाएगी। देखा जाएगा कि आपके अंदर कितने परसेंट मोदीएंटीबॉयटिक है. इसके बाद ही आपको वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा आपको दीदी के भाषण सुनाए जाएंगे और अगर आपका बीपी नहीं बढ़ा तो आपको वैक्सीन नहीं लगेगी। मतलब इसे लगवाने के लिए दीदी के भाषण के दौरान आपको गुस्सा आना जरूरी है.

कैसे दिखेगा असर-

वैक्सीन आपको शूट कर गई है यह जानने का भी के तरीका है. जैसे मेरठ बीजेपी के नेता लगातार कमल-कमल-कमल-कमल बोलने लगे थे वैसे ही आप भी लगातार कमल-कमल बोलने लगेंगे। जो सबसे अधिक कमल बोलेगा उसे मोदीजी से मिलने का मौका भी मिलेगा।

तो पार्टी की बनाई ये वैक्सीन आपको कितना शूट करेगी इसका पता नहीं लेकिन बंगाल वालों तुम्हें मोदीजी को जो वैक्सीन लगाईं है ना वो लम्बे समय तक असर करेगी ये तय है.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.