कांग्रेस पार्टी की तरफ से 2019 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र का ऐलान कर दिया गया है। इस घोषणापत्र के होम पेज पर राहुल गांधी की जो भी तस्वीर छपी हुई है वो बेहद ही छोटी है, इस तस्वीर को देख कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी काफी ज्यादा गुस्सा हो गई है। उन्होंने अपनी नाराजगी को खुलकर प्रकट भी किया है। इसके साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने घोषणापत्र समिति से जुड़े हुए सदस्य राजीव गौड़ा को ऐसा करने के लिए फटकार भी लगाई है। सोनिया गांधी ने ये आपत्ति इसलिए जताई है क्योंकि उनका मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर घोषणापत्र में बड़ी होनी चाहिए।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को जारी कर मोदी सरकार पर कई तरह के बड़े हमले किए हैं। इस घोषणा पत्र में रोजगार के मुद्दे को काफी ज्यादा तूल दिया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वो एक ही साल में 22 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मुहैया कराएंगे। इसके अलावा घोषणापत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में भी नौकरी दी जाएगी। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे वक्त से मोदी सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर हमलावर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। आपको बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से वादा किया गया था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन आंकड़ों की मानें तो ऐसा नहीं हुआ है। जिसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़े जोर-शोर से चुनावी प्रचार के वक्त उठाया है। आपको बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि 2 करोड़ रोजगार दिए जा सकते थे लेकिन इनमें से ज्यादातर पद खाली ही रह गए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही वो एक साल में 22 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वाले हैं।
कांग्रेस के घोषणा पत्र का नाम Congress Will Deliver रखा गया है, जिसका मतलब है कि हम निभाएंगे। ये घोषणापत्र कांग्रेस के दिल्ली दफ्तर में जारी किया गया था। घोषणा पत्र के ऐलान के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, एके एंटनी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के अलावा सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद थे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मोदी सरकार जहां-जहां पर फेल रही है, उन सभी मुद्दों को निशाने पर लिया गया है।
आपको बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरु होने जा रहा है। 7 चरणों में देश की जनता मताधिकार का इस्तेमाल करेगी। औऱ इन सभी चरणों के एक साथ 23 मई को नतीजे घोषित होंगे। जिसमें साफ हो जाएगा कि अगले 5 साल देश में किसकी सरकार बनेगी।