TaazaTadka

कांग्रेस रैली में खाली कुर्सी की फोटो ले रहे पत्रकार को पीटा -फुल वीडियो

नई दिल्ली:

अक्सर ऐसा होता है की नेताओं की रैली या फिर किसी आयोजन में कुर्सियां खाली पड़ी रहती है और उनकी तस्वीरे मीडिया में आती है| लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की खाली कुर्सियों की तस्वीर ले रहे पत्रकार को पीट दिया जाएँ| लेकिन कांग्रेस की रैली में एक ऐसा ही दृश्य सामने आया है| शनिवार शाम विरुधुनगर में तमिलनाडु कांग्रेस के द्वारा आयोजित रैली में ये दृश्य देखने को मिला|

घोषणापत्र को लेकर थी रैली

कांग्रेस के द्वारा हाल ही जारी किये गए घोषणापत्र को आमजन तक पहुचाने के लिए ये रैली विरुधुनगर में आयोजित की गई थी| इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्त्ता पर्याप्त भीड़ नहीं जुटा सके| जिससे तमिलांदु की एक वीकली मैगजीन के पत्रकार आर.एम मुथुराज ने खाली कुर्सियों की तस्वीर लेनी चहिये| बस इतना देखते ही कांग्रेस कार्यकर्त्ता उनके ऊपर भड़क गए और मारपीट करने लगे| ये देख बाकी पत्रकार वहां आये और मुथुराज को उनसे बचाया| कांग्रेस की इस रैली में प्रदेशाध्यक्ष केएस अलागिरी, विरुधुनगर से कांग्रेस प्रत्याशी बी.मैनिकम टैगोर और डीएमके के विधायक थंगम थेनारासू शामिल वाले थे| पत्रकार पर किये गए इस हमले से वहां मौजूद बाकी पत्रकार काफी नाराज थे| बाकी पत्रकारों ने ही अपने वहां में घायक पत्रकार को अस्पताल पहुचाया|

राहुल का कैसा सम्मान- अब इस घटना से ये बात सामने आती है की इसमें राहुल गाँधी के सिद्धांतो का कैसा सम्मान हो रहा है| जहाँ राहुल की रैली में जर से घायल होने वाले पत्रकार को वो खुद अस्पताल लेकर जाते हैं तो वही कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पत्रकारों के साथ मारपीट करते हैं| जाहिर है की कांग्रेस के कार्यकर्त्ता बौखलायें हुए हैं और असलियत सामने आ जाने पर मारपीट में अमादा होते नजर आ रहे हैं|