Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

ढिंचैक पूजा का गाना सुनकर लापता हुआ कोरोना, दुनिया ने कहा- अब तक कहा था ये ब्रम्हास्त्र

गाने वालीं पूजा ने कोरोना वायरस को लेकर भी एक गाना निकाला है. खबर है कि इस गाने के लांच होने के बाद कोरोनवा कही दिखाइए नहीं दे रहा है.
Troll Ambresh Dwivedi 21 March 2020
ढिंचैक पूजा का गाना सुनकर लापता हुआ कोरोना, दुनिया ने कहा- अब तक कहा था ये ब्रम्हास्त्र

नई दिल्ली: अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज से सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे कालजयी गाने लिखने और गाने वालीं पूजा ने कोरोना वायरस को लेकर भी एक गाना निकाला है. खबर है कि इस गाने के लांच होने के बाद कोरोनवा कही दिखाइए नहीं दे रहा है. दुनियाभर के देशो ने इस बारे बात करते हुए कहा है की आखिर भारत सरकार ने अब तक ये ब्रम्हास्त्र कहा छिपा रखा था.

दर्ज हुई एफ़ाइआर– आपको बता दें कि पूजा का गाना सुनने के बाद कोरोना लापता हो गया है. काफी ढूँढने के बाद जब कोरोना कहीं नहीं मिला तो उसके साथियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आपको बता दें कि निपाह, मलेरिया, एबोला समेत सभी साथियों ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर जल्द से जल्द कोरोना को वापिस लाने की मांग रखी है. वही ये भी कहा है कि बस भाई मिल जाएं इसके बाद हम इस दुनिया से चल जाएँगे. इसके बाद खुद के हाँथ में सैनेटाईजर लगाते हुए तीनों वहां से निकल गए.

दुनिया ने माना ब्रम्हास्त्र– जैसे ही गाना लांच हुआ उसके महज बीस मिनट बाद कोरोनवा की खोज खबर मिलनी बंद हो गई. देखते ही देखते ये खबर दुनियाभार में फ़ैल गई. तब दुनिया के देशों ने मोदी सरकार का आभार व्यक्त हुए गुस्सा भी जताया है. उन्होंने कहा है कि “आखिर भारत ने अभी तक इस महान वैज्ञानिक को हमसे क्यूँ छिपा रखा था. जिस वक्त दुनिया संकट में है तो ऐसे में इस वैज्ञानिक को सामने लाया जाए”. वही खबर मिली है कि अमेरिका खुद पूजा को आने देश ले जाकर दो चार गाने रिकॉर्ड करवाना चाहता है. लेकिन सरकार ने इस संकट की घड़ी में अपने महान वैज्ञानिक की प्रतिभा को बेचने से मना कर दिया है. जानकारी के मुताबिक सरकार इसके बाद पूजा को एक पीले रंग का स्कूटर देने वाली है जो की दिलों का शूटर होगा.

तो जान लीजिए की कोरोना लापता है. जी हाँ अब वो खुद आने आप को छिपाता फिर रहा है.  

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.