Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

हिन्दू मंदिर | मठों | ट्रस्टों ने किया कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार को सहयोग

Motivation Komal Yadav 13 May 2021
हिन्दू मंदिर | मठों | ट्रस्टों ने किया कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार को सहयोग

संकट की इस घड़ी में अब तक देश भर से कई सारे हिन्दू मंदिर आगे आ कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी मदद की घोषणा कर चुके है। कोरोना संक्रमण, और उसको फैलने से रोकने के लिए लगाए गए इस लॉकडाउन जैसी बड़ी आपदा में देश के हिन्दू मंदिर न सिर्फ नगद के रूप में बल्कि भोजन आदि गतिविधियों के जरिए से भी देश को इस संकट के समय सहयोग करते देखे जा सकते हैं।

शिरडी साईं बाबा संस्थान :

महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिरडी साईं बाबा मंदिर ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 51 करोड़ रूपए दान किए।

बाबा रामदेव और पतंजलि ट्रस्ट :

योग गुरु बाबा रामदेव ने घोषणा की है कि वे पीएम केयर्स फण्ड में 25 करोड़ का सहयोग करेंगे इसके साथ ही साथ पतंजलि और रूचि सोया के सभी एम्प्लॉई अपने एक दिन का वेतन भी पीएम रिलीफ फण्ड में दान करेंगे जो कुलमिलाकर 1.5 करोड़ बैठता है। 

महावीर हनुमान मंदिर, पटना :

पटना स्थित महावीर हनुमान मंदिर ने कोरोना से लड़ने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए दान किए।

अम्बाजी मंदिर :

अम्बा जी माता मंदिर ट्रस्ट, ‘आरासुरी अम्बा जी माता देवस्थानम ट्रस्ट’ ने 1 करोड़ 1 रुपए का दान किया

स्वामीनारायण मंदिर:

गुजरात भर में फैले 7 स्वामीनारायण मंदिरों ने कुल मिलाकर 1.88 करोड़ रुपए का सहयोग किया। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए तकरीबन 500 बेड का भी इंतजाम स्वामीनारायण ट्रस्ट ने किया है।

सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट :

सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने गुजरात के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए दान किए।

कांची मठ :

कांची कामकोटि पीठम ने 21 मार्च को जारी किए स्टेटमेंट में पीएम रिलीफ फण्ड तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड  में 10-10 रुपए के अंशदान की घोषणा की।

माता वैष्णों देवी मंदिर :

जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर के गैर राजपत्रित स्टॉफ ने जहाँ राज्य के राहत कोष में एक दिन की सैलरी देने का निर्णय लिया, वहीं ट्रस्ट के राजपत्रित स्टॉफ ने अपनी दो दिनों की सैलरी राज्य के रिलीफ फंड में दान की। 

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन :

महाकालेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने कुल 5 लाख रुपए, 2.5 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 2.5 लाख मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान किए।

माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट, विलासपुर छत्तीसगढ़ :

मंदिर ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 5 लाख 11 रुपए दान किए और रेड क्रॉस सोसाइटी को कोरोना के खिलाफ अभियान में 1 लाख 11 हजार दान किए।

श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर ट्रस्ट :

रतलाम मध्य प्रदेश के गणपति मंदिर ट्रस्ट ने भूखों को खाना खिलाने के लिए 1 लाख 11 हजार का दान किया।

 

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student