Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

खुद कैंसर से मर जाएगा कोरोना वायरस, यूपी पहुँचते ही लगी गुटखा खाने की लत

कोरोना वायरस हमारे देश में भी पहुच चुका है और कई इससे प्रभावित है लेकिन अब खुद इसकी मौत होने वाली है क्योकि यूपी पहुचते ही एक युवक ने इसे गुटखा खिला दिया है
Troll Ambresh Dwivedi 6 March 2020
खुद कैंसर से मर जाएगा कोरोना वायरस, यूपी पहुँचते ही लगी गुटखा खाने की लत

नई दिल्ली: ए भाई आजकल जब भी सोशल मीडिया, टीवी या फिर कोई न्यूज़ चैनल खोलो तो उसमे कोरोना वायरस की खबर दिखाई देती है. ये हमारे देश में भी पहुच चुका है और कई लोग इससे प्रभावित है. लेकिन अब खुद इसकी मौत होने वाली है क्योकि यूपी पहुचते ही एक युवक ने इसे गुटखा खिला दिया है. सूत्रों(अगर गलत जानकारी हुई तो इन्हें मुर्गा बनाऊंगा) की माने तो कोरोना को गुटखा खाने की लत लगने के बाद वो खुद कैंसर से मर जाएगा.

प्लानिंग के तहत हुआ काम– दरअसल कोरोना खूब होशियारी दिखा रहा था. आए दिन उसके बारे में खबरे दिखाई देतीं थीं जिसके चलते यूपी के युवक ने एक प्लान बनाया. उसने सोचा कि जैसे लोहा ही लोहे को काटता है वैसे ही बीमारी भी बीमारी को ही मारेगी. ये कहकर वो अपने उस दोस्त के पास गया जो कोरोना का शिकार था. इसके बाद उसने दोस्त को लगातार गुटखा खिलाना शुरू किया. अधिक मात्रा में लगातार जर्दा खिलाए जाने से कोरोना को भी इसकी आदत हो गई. लड़के ने इसके बाद एक दिन गुटखा नहीं खाया तो कोरोना खुद बाहर आकर बोला “भैया कमला पसंद खत्म है गो का”. इतना सुनकर लड़के को लगा कि प्लान कामयाब हो गया है. वो समझ गया की अब कोरोना वायरस को कैंसर हो जाएगा और वो खुद मरने लगेगा.

दुनिया हुई हैरान– बीमारी को बीमारी से ही मारा जाए ये फंडा दुनिया के बड़े-बड़े डॉक्टरों ने नहीं सोचा था. लेकिन हमाए यूपी के लड़के ने ये विचार कर लिया और कोरोना को कैंसर रुपी भयानक बीमारी गिफ्ट में दे दी. ये देखकर दुनिया के सभी बड़े और जाने माने डॉक्टर अपनी-अपनी डिग्रियां फाड़कर सड़क किनारे बैठे हुए हैं. कहा जा रहा है कि इस वर्ष नोबेल पुरस्कार के लिए भी लड़के का नाम आगे लाया जा सकता है. इस घटना के बाद यूपी समेत पूरे देश का नाम रोशन हो गया है और ट्रम्प ने भी इसे लेकर बड़ी बात बोली है. ट्रम्प ने कहा है कि “मेरे यूपी जाते ही ये चमत्कार हो गया, बताओ मेरी लोकप्रियता कितनी अधिक है”. दुनिया भर की दवाइयां फेल हो गई हैं और लड़के की तरफ इस उम्मीद से देख रही हैं कि वो नोबेल लेने आएँगे या यूपी रोडवेज की बस में बैठकर इसके मालिक स्वयं उन्हें ये पहुचाने आएं

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.