TaazaTadka

कॉर्पोरेट जगत चाहता है गठबंधन सरकार, अर्थव्यवस्था के लिए बताया ठीक

देश का कॉरपोरेट जगत अब गठबंधन सरकार की तरफ झुकता हुआ नजर आ रहा है। कॉरपोरेट जगत की कुछ मुख्य हस्तियों का कहना है कि गठबंधन की सरकारों का अर्थव्यवस्था खराब होने वाली धारणा गलत है। कई अद्योगपतियों ने मतदान के बाद कहा कि गठबंधन सरकार अर्थव्यवस्था के लिए बुरी नहीं होती है। दक्षिण मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि हम सभी में प्रगति एवं वृद्धि का कीड़ा समा गया है। अगर गठबंधन की सरकार आती है तो वो भी इन्हीं रास्तों पर चलेगी और वो हम लोगों के लिए लाभदायक है।

क्या कहा महिंद्रा ने?

आनन्द महिंद्रा ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र की सत्ता में चाहे जो भी आए, भले ही वो गठबंधन की सरकार हो, उसे विकास के लिए काम करना चाहिए। महिंद्रा ने ये बातें मुंबई दक्षिण संसदीय क्षेत्र के मालाबार हिल में एक बूथ पर अपना वोट देने के बाद कहीं थी।

सज्जन जिंदल भी गठबंधन के पक्ष में

वहीं दूसरी ओर सज्जन जिंदल की राय भी कुछ ऐसी ही दिखी। उन्होंने कहा कि केंद्र में गठबंधन सरकारें रह चुकी हैं और उन्होंने सुशासन दिया है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है, मेरी राय में हमारा लोकतंत्र बहुत परिपक्व है और हम गठबंधन सरकारों का सुशासन देख चुके हैं। इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं। जिंदल ने कहा कि औद्योगिक वृद्धि, नौकरी और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर काम करने की जरूरत है।

इसके अलावा गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने कहा कि कोई गठबंधन अगर मजबूती से जुड़ा हुआ है तो हम अच्छा कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और सबसे धनी बैंकर उदय कोटक ने मुंबई दक्षिण से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है।

खंडित नतीजे आने की संभावना

आपको बता दें कि कई जानकारों का मानना है कि इन चुनावों में खंडित नतीजे आ सकते हैं, इसके बावजूद भारतीय कारोबारी जगत के लोगों को उम्मीद है कि सुधार जारी रहेंगे। सरकार उपभोग बढ़ाने के लिए अपना व्यय बढ़ाएगी, ताकि पूंजी निर्माण और घरेलू मांग में भी वृद्धि हो। भारतीय अर्थव्यवस्था में फिलहाल वृद्धि दर काफी धीमी है और उद्योग जगत को नई सरकार का बेसब्री से इंतजार है, जो जून में सत्ता संभालेगी और उम्मीद है कि सुधारों पर मजबूत निर्णय लेगी।