कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक करोडो लोग चपेट में आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि मुश्किल के इस वक्त में सब साथ आएं और पीएम केयर्स फंड में दान करें। इस बीच कई बॉलीवुड सितारे आगे आए और राहत का हाथ बढ़ाया। सभी बॉलीवुड सितारे इस मुश्किल वक्त में लोगो के लिए कुछ दर तक राहत का काम किया है।
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ की रूपये का फण्ड दिया है। इसके अलावा टी सीरीज ने मुख्यमंत्री केयर्स फण्ड में भी एक करोड़ की मदद की है।
अक्षय कुमार हर वक्त लोगो की मदद के लिए आगे आते है। कोरोना के इस दौर में भी उन्होंने पीएम के केयर्स फण्ड में 25 करोड़ रुपये का दान दिया है। हालाँकि इसके बाद पीएम मोदी से लेकर सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी तारीफ की है।
सुनील शेट्टी जी ने जरुरतमंदों को खाना और सैनिटाइजर जैसी चीजें पहुंचाने का काम शुरू किया है। और इसके लिए सुनील शेट्टी ‘सेव द चिल्ड्रेन इंडिया’ नाम की संस्था के जरिए मदद कर रहे हैं। इनकी इस पहल कई जरुरतमंदो तक सेवाएं पहुंच रही है।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने देश को सहायता राशि देने का एलान किया है। शिल्पा ने पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रुपये का दान दिया है।
बहुत ही प्यारा और पावरफुल कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने केयर्स फण्ड में दान किया। उन्होंने ये नहीं बताया कि इन लोगो ने कितना फण्ड दिया है। इंडस्ट्री के एक सूत्र के मुताबिक अंदाजन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुल तीन करोड़ रुपये का दान दिया है। ये पैसे पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री केयर्स फण्ड के लिए है।
सलमान खान ने हाल ही में फिल्म सिटी के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों को लॉकडाउन के वक्त आर्थिक मदद देने का जिम्मा उठाया है। इसके अलावा वो अपने पुरे स्टाफ की भी मदद कर रहे हैं।
वरुण धवन ने कोरोना के इस मुश्किल समय में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। वरुण ने 55 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस पैसो में से उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए हैं।
इन्होने पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ दान किया है। एक पोस्ट के जरिए कार्तिक ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने सभी भारतवासियों से अपील की है कि सभी अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार मदद करें।
रणदीप हुड्डा ने अपने अपने पार्टनर जय पटेल के साथ मिलकर कोरोना वायरस के इस संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति राहत निधि में एक करोड़ रुपये का दान दिया है।
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने एक करोड़ रुपए पीएम केयर्स फंड में देने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख दिया है।