भारत में कोरोना वायरस की जानलेवा बीमारी लगातार फैलती ही जा रही है। जिसके कारणक आज लाखों लोगो की जाने जा रही है। ऐसे में देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए देश के कई उद्योगपति और बड़े लोग मदद आगे रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रिलायंस, महिंद्रा और पेटीएम जैसी कंपनियों मदद का ऐलान किया है.
करोना वायरस के कहर के बीच अब सैनिटाइजर और फेस मास्क को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर शहरों से मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजें या तो गायब हो चुकी हैं, या फिर इनकी कालाबाजारी हो रही है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने स्वेच्छा से अपना पूरा वेतन दान करने का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वे सहयोगियों को स्वेच्छा से योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर मदद के लिए कई तरह की घोषणाएं की है।
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट कर मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि , हमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय इनोवेटर्स, शोधकर्ताओं की जरूरत है, जो वेंटिलेटर की कमी और कोरोना के इलाज के लिए समाधान खोज सकें। पेटीएम कोरोना संबंधित चिकित्सा समाधानों पर काम करने वाले ऐसे दलों को 5 करोड़ रुपये देगा।
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर मदद का ऐलान किया है। उन्होंने महामारी से निपटने के लिए 100 करोड़ देने का वादा किया। यह वो समय है जब देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है।