TaazaTadka

क्रिस्पी चटपटा चिकन पनीर रोल बनाने की होममेड आसान रेसिपी

अगर आपको और भी लोगो की तरह ऐसा लगता है कि रोल बनना घर पे बहुत ही मुश्किल काम है तो आप इस बात को बिल्कुल नजरअंदाज कर दे और आज मेरे साथ ये आसान तरीका अपना के घर पे ही हर तरह के रोल बना सकते है.जिनमे से आज हम आपको आज चिकन पनीर रोल घर बैठे बनना बताएंगे.ये बनाने में भी आसान है और खाने में भी बहुत टेस्टी.

रोल की रोटी बनाने के लिए सामग्री
स्टफिंग बनाने के लिए सामग्री–
स्टफिंग के लिए-
चिकन पनीर रोल बनाने का तरीका-

सच पूछें तो डीप फ्राई का टेस्ट ज़्यादा अच्छा होता है. गर्मागर्म और यम्मी चिकन पनीर रोल बिल्कुल तैयार है. आप चाहे तो इसे टमैटो सॉस,या चिली सॉस के साथ खा सकते हैं.