Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

डियर निर्मला सीतारमन जी! ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी को लेके हम आपको बताते हैं अंदर की बात

Troll Ambresh Dwivedi 11 September 2019

नई दिल्ली: भले ही जीडीपी गिरे या बेरोजगारी बढ़े लेकिन इस सरकार में एक बात सही है कि मंत्री वगैरा ऐसे बयान देते रहते हैं की लोगों का मन बहलता रहता है. अब वित्त मंत्री ने nirmala sitaraman ने press confrence में बताया कि लोग ओला-उबर में चला रहे हैं इसीलिए ऑटो सेक्टर में मंदी आ गई है. इसके साथ ही ट्विटर पर #bycottmillenials ट्रेन होने लगा. लेकिन सुनिए इन्होने आपको पूरी बात नहीं बताई. ओला-उबर नहीं बल्कि इन वजहों से भी इस क्षेत्र में मंदी आई है-

  • काहे कि किसान शहर चले गए

अब सबसे बड़ी बात कि ऑटो सेक्टर में केवल कार नहीं आती लेकिन मैडम ने बस इसी का जिक्र किया है. बाकी व्हीकल भी है जिनपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. दरअसल कार की बिक्री कम हो रही है क्योकि लोग ओला-उबर में सफ़र कर रहे हैं. ट्रक की बिक्री कम हो गई क्योकि सभी ट्रक ड्राईवर ओला-उबर चला रहे हैं और Ola Uber Controversy चला रहे हैं . ट्रेक्टर की बिक्री कम हो गई क्योकि किसान शहर जाकर ओला-उबर में घूम रहे हैं. अब मने एक रोटेशन सा चल पड़ा है. इसीलिए पूरा का पूरा ऑटो सेक्टर अर्थव्यवस्था 2019 में मंदी में है.

  • पैसे प्लाट में खर्च हो गए

ऑटो सेक्टर में मंदी की सबसे बड़ी वजह हैं अमित शाह. अब आप कहेंगे ऐसा क्या हुआ तो हम बता देते हैं. दरअसल उन्होंने अनुच्छेद 370 में संशोधन कर दिया. इससे लोगों ने जो पैसे कार खरीदने के लिए बचा रखे थे उसे कश्मीर के प्लाट में खर्च कर दिया. अब कश्मीर के प्लाट में पैसा खर्च हुआ तो गाड़ी खरीदने के लिए बचा नहीं. इसीलिए मंदी में आई है. यानी की वित्त मंत्रालय को कमजोर करने के लिए गृह मंत्रालय बड़ी साजिश रच रहा है.

  • अच्छे दिन और पंद्रह लाख

इन दोनों शब्दों को जनता के सामने बोल दो पता नहीं कैसे लोग खिसिया जाते हैं. एक दिन तो सरेआम पिटाई होते-होते बची. लेकिन मित्रों ऑटो सेक्टर में मंदी के पीछे ये भी एक बड़ी वजह है. दरअसल जब से पंद्रह लाख लोगों के खाते में आए हैं तो उन्होंने घर से निकलना ही बंद कर दिया. जब खाते में पैसे पड़े हैं तो कमाने काहे जायेंगे. ऐसे में कार खरीदने की जरूरत नहीं है. इसी वजह से कार सेक्टर में मंदी आ गई. और रही अच्छे दिनों कि तो वो जब आ जाएँ तो हमको भी बता दीजिएगा.

  • लोगों ने घोड़े खरीद लिए

ये सबसे बड़ा कारण है लेकिन इसकी जिम्मेदार सरकार की है. दरअसल जब से ये नया वाहन नियम आया है तब से लोगों ने कार खरीदना कम कर दिया. इसीकी जगह उन्होंने घोड़े खरीदने शुरू कर दिए और इस वजह से ऑटो-सेक्टर में भयानक वाली मंदी आ गई और शेयर बाज़ार में गिरावट. लोगो चाहते ही नहीं कि देश की अर्थव्यवस्था बढ़े. ना चालान देना है और ना ही कार खरीदना है. सेल्फिस पीपल….

  • अखंड भारत भी तो बनाना है

जब से सरकार आई है तब से भारत को अखंड बनाने में लगी है. पुरानी संस्कृति को बीजेपी नेता जगा रहे हैं. आए दिन इसका जिक्र होता है कि अपने संस्कृति की तरफ लौटें. ऐसे में सब ने तो नहीं लेकिन बड़ी संख्या में भक्त एंड सम अदर गाइज ने इसे सीरियसली ले लिया. उन्होंने कहा कि पुरानी संस्कृति में भारत के लोग पैदल चलकर जाया करते थे. वो कई किलोमीटर तक पैदल चलते थे तो ऐसे में हम भी यही करेंगे. तो भाईसाब उन्होंने कार-वार खरीदी नहीं तो मंदी आ गई. अब आप ही डिसाइड करिये की पुरानी सभ्यता में जाना है की देश को मंदी से बचाना है.

अब ये सब बातें हैं बताओ जिनकी वजह से मंदी है. अब इनमे कोई ध्यान नहीं दे रहा है फिर कहते फिरेंगे की मंदी है, मंदी है.

Ambresh Dwivedi

Ambresh Dwivedi

एक इंजीनियरिंग का लड़का जिसने वही करना शुरू किया जिसमे उसका मन लगता था. कुछ ऐसी कहानियां लिखना जिसे पढने के बाद हर एक पाठक उस जगह खुद को महसूस करने लगे. कभी-कभी ट्रोल करने का मन करता है. बाकी आप पढ़ेंगे तो खुद जानेंगे.