Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

कोरोना में मरीजों की जान बचाने के लिए अपनी शादी तक टाल दी इस डॉक्टर कपल ने

Motivation Taranjeet 24 May 2021

कोरोना वायरस का कोहराम सभी को परेशान कर रहा है। रोजाना नकारात्मक खबरें और मरते लोगों के बीच इंसान में डर और डिप्रेशन का माहौल है। ऐसे में इस मुश्किल वक्त में इंसानियत और फर्ज ही लोगों में उम्मीद जगाए है। हमेशा से ही डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है। लेकिन कोरोना वायरस के वक्त में तो मानो भगवान ही डॉक्टर्स का रूप लेकर जमीन पर आ गए हैं। क्योंकि इस वक्त सिर्फ और सिर्फ किसी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देखा जा रहा है तो वो डॉक्टर ही है।

डॉक्टर भी अपना फर्ज पूरी तरह से निभा रहे हैं, लगातार अपनी ड्यूटी कर, लोगों की जान बचाने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर तक रोज ट्रैवल कर और अब एक कपल ने अपनी शादी को टाल दिया है, सिर्फ लोगों की जान बचा ली है। कोरोना संक्रमित के इलाज में जुटे इन दोनों डॉक्टरों ने अपनी शादी टाल दी है। दोनों डॉक्टर कोविड वार्ड में ड्यूटी करते हैं। एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में तैनात हैं। तो वहीं दूसरा डॉक्टर दिल्ली में रेलवे हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहा है।

शादी को परे रख मरीजों की जान बचाने को अहमियत देने वाले ये डॉक्टर कपल डॉ हर्षिता द्विवेदी और डॉ. गौरव है। डॉ हर्षिता गोरखपुर की और डॉ गौरव मथुरा के रहने वाले हैं। डॉ हर्षिता ने एक महीने पहले ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट पद पर ज्वाइन किया है और मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में रेजिडेंशिप ज्वाइन करने के पांचवें दिन से ही डॉ. हर्षिता कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही है। वो 15 दिन की एक शिफ्ट पूरी कर चुकी हैं। चार दिन के आइसोलेशन गैप के बाद उसकी दूसरी शिफ्ट भी 13 मई से शुरू हो गई है।

30 अप्रैल को होनी थी शादी

डॉ हर्षिता की शादी करीब 6 महीने पहले मथुरा के रहने वाले डॉ गौरव से तय हुई थी और डॉ गौरव दिल्ली के रेलवे अस्पताल में तैनात है। वो भी कोविड वार्ड में ही ड्यूटी कर रहे हैं। दोनों की शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी। डॉ हर्षिता ने बताया कि उनकी शादी की तैयारियां पूरी हो गई थी। 30 अप्रैल की शादी थी और 23 अप्रैल को कोविड ड्यूटी लग गई। उधर होने वाले पति की भी ड्यूटी कोविड वार्ड में लग गई थी।

अगले सीजन में करेंगे शादी

डॉ हर्षिता ने बताया कि शादी की सभी तैयारी पूरी हो गई थी। शादी के लिए मैरिज हाउस भी बुक हो गया था। कार्ड भी छप गए थे। कोरोना के इस महामारी में जब सैकड़ों मरीज तड़प रहे हों, उस समय शादी का उत्सव मनाना हम दोनों को ही रास नहीं आ रहा था। मैंने पहल की और पहले अपने परिजनों से बात की। नाना, पिता और मामा को मनाना कठिन था। उसके बाद होने वाले पति और उनके परिजनों से बात की और उन्हें समझाने में भी कुछ वक्त लगा। तीन दिनों की मेहनत और सबको मनाने के बाद हम दोनों कामयाब हुए और सब लोग मान गए। इसके बाद हमने तय किया कि मरीजों की जान बचाएंगे पहले और फिर शादी अगले सीजन में करेंगे।

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.

More From Author