TaazaTadka

देशभक्त अभिनेता अक्षय कुमार ने नहीं डाला वोट, सोशल मीडिया पर लोगो ने लगाई क्लास

लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड ने राजनीति में अपनी सक्रियता जाहिर की| बड़े बड़े अभिनेता चुनाव लड़ने जा रहे हैं| वही कुछ हैं जो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन खुलेआम मोदी को सपोर्ट करके खुद को देशभक्त बता रहे हैं, ऐसे में सबसे आगे हैं अक्षय कुमार| इन्होने कुछ दिन पहले मोदी का गैर-राजनीतिक इंटरव्यू लिया लेकिन चुनावों में वोट डालने नहीं गए| अब अक्षय कुमार को लेकर सोशल मीडिया में लोगो ने खूब मजे लिए और झूठ देशभक्त बताया|

सोशल मीडिया पर कैसे ट्रोल हुए अक्षय कुमार

सभी स्टार्स ने वोट डाला और अपनी इंक वाली तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कि लेकियन अक्षय ने नहीं यहाँ तक ट्विंकल ने भी वोट डाला| ट्विटर पर अक्षय के मजे लेते हुए एक यूजर ने लिखा “पूरा बॉलीवुड वोट दे रहा है लेकिन अक्षय नहीं क्योंकि उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए भारत की नागरिकता छोड़ दी| अक्षय कुमार भारत ने तुम्हें वेटर से स्टार बनाया लेकिन आपने भारतीय भी नहीं कहलाना चाहा? भारत से इतनी नफरत क्यों?”| वही एक यूजर ने लिखा “कहा है सबसे बड़ा देशभक्त, उसने वोट नहीं डाला क्या”| एक यूजर ने झाड़ियों के बीच फसे अक्षय कुमार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा की “अपना वोटर आईडी कार्ड ढूंढते हुए अक्षय कुमार”| एक फर्जी तस्वीर आई जिस्म अक्षय के हाथ में इंक है उसे पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा की “क्या ये सही है”|

 

 

क्यों उठे सवाल

दरअसल ये लंबे समय से चर्चा है की अक्षय कुमार भारत नहीं बल्कि कनाडा के नागरिक है| कुछ दिन पहले एक विडियो भी वायरल हुआ था जिसमे अक्षय कह रहे थे कि वो कनाडा को बहुत प्यार करते हैं| ऐसे में मोदी का इंटरव्यू लेना, देशभक्ति फ़िल्में करना, सोशल मीडिया में देशभक्ति दिखाना अक्षय के लिए आम बात है| अब जब सबसे बड़ी देशभक्ति दिखाने यानी कि वोट डालने का समय आया तब वो गायब दिखे| ऐसे में तो मानो यूजर्स को बना बनाया मुद्दा मिल गया| तो उन्होंने अक्षय की टांग खीच दी| ये सच भी है की अगर कुमार भारत के नागरिक नहीं है तो वो खुलकर इसके बारे में बात क्यों नहीं करते हैं|