Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत हादसा है या हत्या CBI करेगी जाँच

28 जुलाई की सुबह धनबाद में जज उत्तम आनंद की टहलने के दौरान उनकी मौत हो गय। और ऐसा कहा जा रहा है कि इनकी मौत एक ऑटो की टक्कर से हुई थी।
Information Komal Yadav 2 August 2021
धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत हादसा है या हत्या CBI करेगी जाँच

धनबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (ADJ Uttam Anand) की 28 जुलाई की धनबाद में सुबह टहलने के समय एक ऑटो की टक्कर से मौत (killing of Dhanbad dist judge) हो गयी है। हालाँकि उनकी मौत के बाद ये मामले की जांच CBI को सौंपी जा चुकी है। इस मामले में धनबाद पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज किया था। धनबाद पुलिस ने कल रविवार को एक स्‍पेशल अभियान चलाया और उसमे 243 गुनाहगारो से पूछताछ उसके आलावा 53 होटलों में तलाशी ली और 250 ऑटो रिक्‍शा भी जब्‍त किए हैं।

बता दें कि बीते शनिवार को झारखंड (Jharkhand ) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने (Chief Minister Hemant Soren) धनबाद के एडिशनल जज उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच सीबीआई (Central Bureau of Investigation) को सौंपने की बात की थी।

बीजेपी ने धनबाद एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांगी

28 जुलाई की सुबह धनबाद में जज उत्तम आनंद की टहलने के दौरान उनकी मौत हो गय। और ऐसा कहा जा रहा है कि इनकी मौत एक ऑटो की टक्कर से हुई थी। मीडिया रिपोर्टर्स ने बताया कि मुख्यमंत्री के कहने पर इस मामले के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी को चुना गया था। पुलिस ने जांच में आये गए सबूतों को मद्देनजर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में शामिल ऑटो को जब्त कर लिया गया है। ऑटो ड्राइवर लखन कुमार वर्मा सुनार पट्टी धनबाद का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपित राहुल वर्मा भी सुनार पट्टी धनबाद जोरापोखर का रहने वाला है।

Komal Yadav

Komal Yadav

A Writer, Poet and Commerce Student