Headline

सियाचिन ग्लेशियर को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। एक ओर भारत की सेना तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना यहां हमेशा आंख गड़ाए बैठी हुई नजर आ जाती है।

TaazaTadka

धूप से बचने के लिए ममता के भतीजे ने अपने पुतले को भेजा चुनाव प्रचार करने के लिए

dhoop-mamta-banerjee-nephew-putla-abhishek-prachaar-loksabha-election-2019

देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल गर्म है, जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में नेताओं के अलग अलग रंग जनता के सामने आ रहे हैं, हर दिन उम्मीदवार जनता को लुभावने वादे कर रहे हैं। कई चरणों के मतदान हो गए हैं और कुछ चरण अभी भी बाकी है, उम्मीदवार किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का दम दिखाई दे रहा है और हर रोज मीडिया में चुनाव से जुड़ी कई रोचक खबरें आती है।

एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है। चुनाव प्रचार में अपना बेस्ट देने के लिए हर उम्मीदवार अपना एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चुनावी उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये उम्मीदवार हैं तृणमूल कांग्रेस की नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी। इन्होंने चुनाव प्रचार के लिए एक नया ट्रेंड सेट किया है।

https://twitter.com/i/status/1121810373936443393

खुद ना जाकर पुतले को भेजा प्रचार के लिए

जहां एक तरफ सियासी गर्मी बढ़ी हुई है तो वहीं मौसम ने भी गर्म रुख अख्तियार कर लिया है। टीएमसी के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने तेज धूप से बचने के लिए चुनाव प्रचार का एक बेहद ही रोचक तरीका निकाला है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए खुद ना जाकर अपने पुतले को एक गाड़ी पर रखकर इलाकों में घुमाया है। इस गाड़ी में उनके पुतले के साथ-साथ उनके कार्यकर्ता भी थे जो उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे। गाड़ी पर माला पहनाया हुआ और हाथ जोड़े हुए उनका पुतला था जो कि उनका प्रतिनिधित्व कर रहा था।

लोगों ने लिए मजे

इस प्रचार का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने भी इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दिए हैं, किसी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि ये उन्हीं का आइडिया रहा होगा। तो किसी ने लिखा है कि खैरियत रही कि पुतले के ऊपर इसने छाता नहीं लगवा दिया। ऐसे में कुछ लोगों ने गुस्सा निकालते हुए ये भी कहा कि जब नेता प्रचार के वक्त धूप से बच रहे हैं तो ये जीतने के बाद तो नजर भी नहीं आएंगे।

https://twitter.com/srishti46456842/status/1121811185030926336

 

Taranjeet

Taranjeet

A writer, poet, artist, anchor and journalist.