कंगना रनौत – इस नाम को सुनकर एक बेहद ही अजीब सी शख्सियत सामने आती है। एक बदतमीज, बिगड़ैल, किसी का आदर ना करने वाली और हर मुद्दे पर अपनी टांग डालने वालों के लिए अगर कोई नाम हो सकता है तो वो कंगना रनौत का है। उनका जिन मुद्दों में कुछ लेना देना नहीं होता वो उन मुद्दों पर भी कूदती है और अपनी गंदी जुबान का नमूना पेश कर देती है। ट्विटर पर जहर उगलना सीखना है तो वो कोई कंगना रनौत से बेहद अच्छे से सीख सकता है, वो भी फ्री में, शायद आईटी सेल वालों की गुरु कंगना ही है। लेकिन इस बार उन्हें उन्हीं के लहजे में जवाब मिला है।
दरअसल कंगना खुद को बहुत बड़ी ट्रोल स्टार समझने लगी है क्योंकि वो जो भी बोलती है उसका समर्थन भाजपा और भाजपा का विशाल आईटी सेल कर ही देता है। क्योंकि तभी तो गंद बोलने वालों को हमारे देश की महान प्रेरणास्त्रोत झांसी की रानी के साथ तोल दिया जाता है। जबकि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे झांसी की रानी कहा जाए। चलिये पहले तो ये जानते हैं कि अब इस तथाकथित भाजपाईयों की झांसी की रानी ने क्या कर दिया है।
क्या है असल वाक्या
तो ये वाक्या हुआ है पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच में। दरअसल दिलजीत इस वक्त किसान आंदोलन के पूरी तरह से पक्ष में खड़े हुए हैं। जो कि कंगना को हजम नहीं हुआ और अपने गंदे शब्दों के तीर छोड़ने शुरु कर दिए, लेकिन वो भूल गई थी इस बार उनका पाला पड़ा है दिलजीत से और उन्होंने अपने ट्वीट में ही कद दिया कि तुझे 2 का 4 नहीं बल्कि 36 मिलेगा। जी हां और उन्हें मिल भी रहा है। दिलजीत के लिए कहा जाता है कि बेशक वो बहुत बड़े स्टार है लेकिन अपनी जमीन भूले नहीं है और उनकी बातें हर तरह से लोगों को पसंद आती है और अपनापन लगता है। इसलिए लोग उनके टैलेंट के साथ-साथ सादगी के भी दीवाने है।
Mai Das riha Tainu EH BOLLYWOOD Wale Ni PUNJAB WALE AA ..
2 Dian 4 Ni 36 Sunava Ge..
AA JAAA……. AA JAAA….
Jehda Tu DRAMA LAYA MAINU LAGDA EH PUNJAB WALE HEE KADDAN GE.. HOR KISEY TON LOT V NI AUNA TUSI… AA JAA AA JAA https://t.co/re9OepIWB5
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
दिलजीत को कहा करण जौहर का पालतू
दरअसल, कंगना ने हाल ही में किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट किया, जिस पर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें नसीहत दी कि इतना अंधा नहीं होना चाहिए। बस फिर क्या था कंगना को कोई सलाह देने की हिम्मत कर कैसे सकता है। वो पूरी तरह से भड़क गई और दिलजीत को करण जौहर का पालतू तक कह दिया। वो ट्वीट में लिखती हैं “ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो।”
दिलजीत ने भी दिया खूब जवाब
अब दिलजीत इसपर चुप तो रह नहीं सकते थे, क्योंकि बात इज्जत पर आ गई थी। दिलजीत ने कंगना को उन्हीं के लहजे में करारा जवाब दिया और लिखा “तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की तू उन सबकी पालतू है…? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की…? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं… झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशन से खेलना आप अच्छे से जानती हो।” साथ ही दिलजीत ने कंगना की तमीज पर भी ट्वीट कर आड़े हाथ लिया।
She Said Paltu .. Te Fer Ki jawab Bannda C Mera ?
Naley oney Sadi Bazurag Maata Nu 100rs Dihadi Wali Kiha..
Woman oh Kalli Aa ? Eh card na kehdo.. Gal Te Avo Jo Bhaunki aa ..
Mai sarey Daa Pech Jaanda TUADEY
Je Teri Rab Wargi maa Nu 100rs Dihadi Wai boleya hunda.. ? https://t.co/Q7F9x3wYaC
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
कंगना कहां बाज आने वाली थी आगे लिखती है “ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज बजाती हूं, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं तेरे जैसी चमची नहीं, जो झूठ बोलूं, मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कमेंट किया है, अगर कोई गलत साबित कर दे तो माफी मांग लूंगी।” इसके बाद दिलजीत ने कंगना की तमीज पर ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी की मां बहन के बारे में बोलने की तमीज नहीं, औरत हो कर दूसरी औरतों को 100-100 रुपये वाली बताती है। हमारे पंजाब की सारी मां हमारे लिए रब की तरह है।
Gal Kehdi Ho Rahi aa Eh Ja Kidar Nu Rahi aa ..?
Dimagh theek aa Tera?
Gallan Na Ghumaa.. Sidha Jawab de.. Jo bhonki an Tu sadian maava Lai..
Aa Ke Gal Kari Sadian Maavan Naal Jina Nu Tu 100 Rs Di Dasdi c .. Sari HEROINE Giri Kadh Den gian.. https://t.co/K6V1SjuAi6
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 3, 2020
कर बैठी आईटी सेल वाली हरकतें
कंगना को जब कुछ नहीं समझ आया तो आईटी सेल झलक कर सामने आ गया और मुद्दा घूम गया दिल्ली दंगों पर। जिसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि दिमाग ठीक है तेरा बात कहां कि हो रही है और कर कहां की रही है? बातें मत घुमा… सीधा जवाब दे… जो हमारी मां के लिए भौंकी है… हमारी मांओं के साथ आकर बात कर जिन्हें 100 रुपये वाली कहती है… सारी हिरोइनगिरी निकाल देंगी।
जिसके बाद दिलजीत ने उन बुजुर्ग महिला की तस्वीर डाली जिन्हें गलत समझ कर शाहीन बाग वाली दादी कहा गया। और लिखा कि ये तुझे खून खराबे वाले लगते हैं? हर बात पर खून खराबा.. चाहती क्या है तू? ये हमारे लिए रब का रूप है। तूझे बोलने की तमीज नहीं सिखाई किसी ने। पंजाबी बताएंगे अपनों से बड़ों से बात कैसे की जाती है।
इतना सुनने के बाद भी कंगना को शर्म नहीं आई और वो फिर दिलजीत को करण जौहर का चापलूस, चमचा कह रही है और अपनी जुबान का सही परिचय दे रही है।