TaazaTadka

सॉफ्ट स्पाइसी सांभर और तड़का रवा इडली की Easy Homemade Recipe

इडली सांभर का नाम आते ही दक्षिण भारत की याद दिलाती है .  आज घर घर में इडली सांभर  बनाया जाता है  इडली सांभर छोटो, बड़े, बूढ़े सबको पसंद आती हैं .  आज मैं आपको रवा का इडली और सांभर बताउंगी तो फिर चलिए शुरू करते हैं .  

सामग्री इडली का 

इडली बनाने की विधि 

 सांभर की सामग्री  

 सांभर बनाने की विधि

परोसने के वक़्त ३-४ चम्मच घी में जीरा , हींग , मिर्चा और उबले हरे मटर को कढ़ाई या कलछी में डाल कर तड़का बना लें. एक बाउल में इडली , सांभर और उसके ऊपर से बनाये गए तड़के को डाल कर गर्मागरम परोसें