TaazaTadka

बिना अंडे और बिना ओवन के बटर स्कॉच जेब्रा केक रेसिपी -By Rachana Sarin

बटर स्कॉच जेब्रा केक हर पार्टी की शान इसके बिना बच्चे हैं परेशान लीजिए पेस है मेरा जेब्रा केक आसान क्योंकि मेरा भारत देश है महान । 

बटर स्कॉच जेब्रा केक बनाने की सामग्री :

रिफाइंड ऑयल -1/2 कप

पीसी चीनी- 1/2 कप

बटरस्कॉच एसेंस – 1 छोटा चम्मच

दूध -1 कप (रूम टेंपरेचर)

मैदा – 1 कप

बेकिंग पाउडर -1 छोटा चम्मच

बेकिंग सोडा -1/2 छोटा चम्मच

कोको पाउडर -2 चम्मच

बटर स्कॉच जेब्रा केक बनाने की विधि :

Written By Rachana Sarin